अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को बीडीओ ने किया जब्त, कारोबारियों में हड़कंप

जब्त ट्रैक्टर 

पलामू, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) . सोशल Media में जिले के हैदरनगर की परता पंचायत के कबरा खुर्द बालू घाट से अवैध रूप से बालू बिक्री किये जाने की खबर पर संज्ञान लेते हुए हैदरनगर बीडीओ विजय प्रताप मालवा ने Saturday को कबरा खुर्द बालू घाट से अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को पकड़कर जब्त किया है. इससे बालू के अवैध कारोबारियों में हड़कंप है. बीडीओ ने अग्रेतर कार्रवाई हेतु खनन विभाग को सूचित कर दिया है.

  ग्रामीणों ने ढाही चहारदीवारी, बाजार एवं रास्ता को लेकर दिखे आक्रोशित

बीडीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर मालूम हुआ कि एक ही चालान पर एक ट्रैक्टर दिनभर बालू का परिवहन कर रहा है. इसके बाद उन्होंने कैटेगरी-1के तहत चिन्हित कबरा खुर्द के सोन नदी घाट पर अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर को जप्त किया. जिन दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है, उनके पास Saturday का चालान न होकर पूर्व की तिथि का चालान था.

  कुएं में डूबने से युवती की मौत

बीडीओ ने बालू के इस अवैध उत्खनन के खिलाफ खनन विभाग एवं डीटीओ पलामू को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया है. बताया जाता है कि अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर ऊंची पहुंवालों की है, जिसे छोड़ने के लिए मगजमारी चल रही है.

(Udaipur Kiran) /दिलीप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *