उदयपुर में भी रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर

Udaipur में भी रेजिडेंट doctor हड़ताल पर

Udaipur, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) . jaipur के एसएमएस हॉस्पिटल में खुले में प्रसव कराने पर दोषी मानते हुए तीन रेजीडेंट Doctors तथा गत दिनों रोगी के गलत खून चढ़ाने के मामले में doctor को निलंबित करने के विरोध में प्रदेश के सभी रेजीडेंट doctor लामबंद हो हड़ताल पर उतर गए. संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के रेजीडेंट डॉक्टर्स भी उनके समर्थन में शटडाउन पर उतर गए. हड़ताल के चलते चिकित्सालय में सेवाएं प्रभावित हुई जिसे सीनियर डॉक्टर्स ने संभालने के प्रयास किए हैं.

  स्लोगन दोहे लिखे चंदे बना रही जाझो ब्रिगेड, परम्परा का निर्वाह स्थापना दिवस पर वर्षों से

jaipur में हाल ही एक गर्भवती का खुले में प्रसव कराने को लेकर चिकित्सा विभाग ने तीन रेजीडेंट Doctors के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हे निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए. इसी तरह रोगी को गलत खून चढ़ाने के मामले में एक्शन लेते हुए दो Doctors को निलंबित कर दिया. निलंबन कार्रवाई से रेजीडेंट Doctors में रोष बढ़ गया और वे निलंबित Doctors के समर्थन में लामबंद हो गए. कार्रवाई के विरोध में चेतावनी देते हुए रेजीडेंट doctor मोर्चा खोलते हुए हड़ताल पर उतरे गए. उनके समर्थन में Udaipur के महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय के सभी रेजीडेंट doctor भी Saturday को हड़ताल पर उतरे. इससे चिकित्सालय में सेवाएं प्रभावित हुई.

  बीकानेर में टीम धरणीधर द्वारा वितरित की जाएंगी संदेशपरक पतंगे

रेजीडेंट doctor एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपक ने बताया कि Doctors को निलंबित करने के गलत फैसले के विरोध में यहां सभी रेजीडेंट doctor भी हड़ताल पर उतरे. एमबी चिकित्सालय के ओपीडी व सुपर स्पेशलिटी यूनिट में रेजिडेंट doctor काम पर नहीं है. उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार द्वारा उनकी मांगे नहीं माने जाने तक रेजीडेंट Doctors की हड़ताल जारी रहेगी.

  भगवदगीता की शिक्षाओं का सन्देश देंने के लिए 12 मई को होगा गीता कांटेस्ट का आयोजन

(Udaipur Kiran) ा/ईश्वर

Leave a Comment