बैतूल: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवान और होमगार्ड सैनिकों की बस पलटी, 21 जवान घायल

Bus carrying

बैतूल, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Chhindwara से Lok Sabha चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे Police जवान और होमगार्ड सैनिकों की बस Saturday तड़के पलट गई. इस हादसे में लगभग 21 होमगार्ड के जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों में 9 को बैतूल और 12 को शाहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

  उज्जैनः तीन मई से शुरू होगी पंचक्रोशी यात्रा, कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

इस संबंध में Police से मिली जानकारी के अनुसार घटना बैतूल के कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच 47 पर नीपानी के नजदीक Saturday सुबह करीब 4 बजे की है. इस बस पर 44 जवान सवार थे. ये सभी जवान Chhindwara जिले से चुनाव ड्यूटी कर राजगढ़ जा रहे थे, इस दौरान बैतूल के बरेठा घाट के पास नेशनल हाईवे 47 पर ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में जवानों की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. टक्कर के बाद बस पलटती हुई गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 21 जवान घायल हो गए हैं.

  इंदौरः रणजीत हनुमान में भगदड़ से नहीं, साइलैंट अटैक से हुई थी श्रद्धालु की मृत्यु

घटना की जानकारी मिलते ही बैतूल और शाहपुर अस्पताल की Ambulances मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं गंभीर रूप से घायल 9 जवानों को इलाज के लिए बैतूल के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि 12 जवानों का इलाज शाहपुर के सरकारी अस्पताल में जारी है.

  मप्रः आरजीपीवी के बाद मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी में सामने आई गड़बड़ी, ईओडब्ल्यू में शिकायत

(Udaipur Kiran) / नेहा/मयंक

Leave a Comment