लोस चुनाव 2024 : भाजपा का वरिष्ठ नेतृत्व रहेगा आज प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के प्रवास पर

Bhopal , 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव की दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ नेतृत्व प्रदेश के विभिन्न Lok Sabha क्षेत्रों के प्रवास पर रहेगा. Chief Minister डॉ. मोहन यादव (Saturday को) खण्डवा एवं मंदसौर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो Member of parliament विष्णुदत्त शर्मा गुन्नौर एवं पवई, पूर्व Chief Minister शिवराजसिंह चौहान रीवा और सतना, Lok Sabha चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह सागर और टीकमगढ, छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय कटनी व पन्ना, भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सागर, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य अशोकनगर प्रवास पर रहेंगे.

  सतनाः मानवाधिकार आयोग के स्पेषल मॉनीटर ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

भाजपा Media प्रभारी आशीष अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि Chief Minister डॉ. मोहन यादव आज खण्डवा एवं मंदसौर प्रवास पर रहेंगे. डॉ. यादव प्रातः 10.45 बजे खण्डवा एवं दोपहर 1.40 बजे मंदसौर में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा खजुराहो Lok Sabha क्षेत्र के गुन्नौर एवं पवई विधानसभा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शर्मा प्रातः 9.30 बजे पन्ना में कुशवाह एवं सोनी समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे. प्रातः 11.30 बजे अमानगंज में सामाजिक संपर्क एवं संवाद करेंगे. गुन्नौर में दोपहर 1 बजे त्रिदेव एवं पंच परमेश्वर सम्मेलन को संबोधित करेंगे. दोपहर 3.45 बजे छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय के ग्राम कलदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. शर्मा शाम 5 बजे कलदा मंडल के जनजातीय क्षेत्र में जनसंपर्क एवं संवाद करेंगे. रात्रि 9 बजे पन्ना में व्यापारी संघ के सम्मेलन में शामिल होंगे.

  बैरसिया में आलोक शर्मा के समर्थन में आयोजित रोड शो में सीएम मोहन बोले-देश के मान-सम्मान का चुनाव है ये

पूर्व Chief Minister शिवराजसिंह चौहान रीवा और सतना Lok Sabha क्षेत्र के प्रवास पर रहेगे. चौहान रीवा Lok Sabha क्षेत्र के मऊगंज में जनसभा एवं सतना जिले के रामपुर बघेलान, अमरपाटन, मैहर, उचेहरा और नागौद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. Lok Sabha चुनाव के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह सागर और टीकमगढ़ प्रवास पर रहेंगे.

  लोस चुनाव 2024 : कांग्रेस पार्टी के अब न नेता बचे हैं और ना ही नीति- नरेन्द्र सिंह तोमर

छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णुदेव साय कटनी व पन्ना जिले के प्रवास पर रहेंगे. आप दोपहर 12.30 बजे कटनी जिले के बोहरीबंद में एवं दोपहर 2.35 बजे पन्ना की पवई विधानसभा में कलदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सागर प्रवास पर रहेंगे.

अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य प्रातः 10 बजे भडूली, प्रातः 11 बजे कबीरा, दोपहर 12 बजे बामोरी, दोपहर 1 बजे सिरसी, दोपहर 2 बजे खडीचरा, दोपहर खिरियागुहांस, सायं 4 बजे कजराई, सायं 5 बजे पिपनावदा, सायं 6 बजे खिरियामहू, सायं 7 बजे जमाखेड़ी में जनसंपर्क करेंगे.

(Udaipur Kiran) / नेहा/मयंक

Leave a Comment