अमेठी में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं को दिया चुनाव जीतने का मंत्र

संबंधित फोटो
संबंधित फोटो
संबंधित फोटो
संबंधित फोटो
संबंधित फोटो

अमेठी, 07 मई (Udaipur Kiran) . अमेठी Lok Sabha क्षेत्र के मुंशीगंज स्थित आशीर्वाद लान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं की बैठक में चुनाव जीतने का मंत्र दिया.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर भारतीय जनता पार्टी आज भारत की ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी बन गई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को रीढ़ की हड्डी बताते हुए कहा कार्यकर्ताओं के बल पर इस बार भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के 400 पार नारे को साकार करेगी.

उन्होंने कार्यकर्ता बैठक स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती है, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र की 10 साल तथा प्रदेश की 7 साल की सरकार में जो भी घोषणा पत्र में शामिल था, उसे शत-प्रतिशत पूरा करने का काम किया है.

  जौनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद, जातिवाद और वंशवाद से कोसों दूर है. पार्टी में कार्यकर्ता ही सर्वेसर्वा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करते हुए देश और प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है. प्रदेश में राम राज्य की स्थापना की है. बिजली,सड़क,शिक्षा चिकित्सा सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, और आज देश ही नहीं अपितु पूरी दुनिया भारत की तरफ टकटकी लगाए हुए देख रहा है. भारत विश्व गुरु के पथ पर अग्रसर है.

उन्होंने कहा कि अमेठी में पांचवें चरण में मतदान होगा. सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता घर-घर जाएं और विकास कार्यों एवं भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र से लोगों को अवगत कराते हुए आने वाली 20 मई को कमल का बटन दबाकर बीजेपी को वोट देने की अपील करें.

  मोदी सरकार ने दस वर्षों में देश का कायाकल्प किया : योगी आदित्यनाथ

उन्होंने कहा देखा गया है कि Lok Sabha और विधानसभा के चुनाव में ज्यादातर 60 या 65 प्रतिशत ही वोटिंग होती है, जबकि पंचायत चुनाव में मत प्रतिशत अधिक होता है ऐसे में सभी कार्यकर्ता व्यक्तिगत स्तर पर चुनाव को लेते हुए मतदान 85 से 95 प्रतिशत तक होना सुनिश्चित करायें.

उन्होंने सभी बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए चुनाव जीतने का मूल मंत्र दिया. उपस्थित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का आभार भी व्यक्त किया. कार्यकर्ताओं ने भी गर्मजोशी के साथ अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया.

इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमेठी Member of parliament स्मृति इरानी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार बनने वाली भाजपा सरकार में एक कमल अमेठी का भी दोबारा शामिल होगा. और यह आप सभी कार्यकर्ताओं के बल पर ही होगा.

  मनोज पांडेय हुए भाजपाई,आसान नहीं होगी राहुल की डगर

उन्होंने कहा मंच पर तीन पीढ़ी के नेता बैठे हुए हैं. एक समय था जब भाजपा के लोगों को परेशान किया जाता था. कोई बीजेपी का झंडा लेकर चलता था तो उसे परेशान किया जाता था. आज परेशान करने वाले लोग स्वयं अमेठी से नामांकन करने का हिम्मत नहीं कर रहे हैं.

इस दौरान Uttar Pradesh सरकार के राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, प्रदेश मंत्री एवं अमेठी प्रभारी शंकर गिरी, Lok Sabha संयोजक दयाशंकर यादव, Lok Sabha प्रभारी राजकिशोर रावत,जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी, पूर्व विधायक तेजभान सिंह,सलोन विधायक अशोक कोरी,जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का संचालन ज़िला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने किया.

(Udaipur Kiran) /लोकेश त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *