कर्नाटक में महिला की हत्या पर भाजपा हमलावर, कहा- राज्य में है लचर कानून व्यवस्था

शाजिया

New Delhi, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Karnataka में 23 साल की एक महिला कीMurder पर रोष जताते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसके लिए कांग्रेस की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अपराधियों को संरक्षित करने का काम कर रही है. राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

Friday को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि Karnataka में कांग्रेस की ही पार्षद की बेटी कीMurder सरेआम कर दी जाती है और प्रशासन कुछ नहीं करता. राज्य में महिलाएं बिलकुल सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो हमेशा से तुष्टीकरण की राजनीति करते आई है. इंडी गठबंधन अपराधियों को संरक्षण देने की कोशिश करते हैं, कट्टरवादियों को संरक्षण देने का काम किया जा रहा है. Karnataka में पानी की किल्लत है लेकिन कांग्रेस सरकार तुष्टीकरण की राजनीति में व्यस्त है .

  ‘शब्द’ पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

उल्लेखनीय है कि Thursday को एक कॉलेज परिसर के अंदर Karnataka कांग्रेस पार्षद की बेटी कीMurder कर दी गई. 23 वर्षीय मास्टर्स ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) की छात्रा नेहा हिरेमथ पर Thursday को हुबली के बीवीबी कॉलेज के परिसर में फैयाज ने हमला किया था. सीसीटीवी फुटेज में फैयाज को भागने से पहले नेहा को कई बार चाकू मारते हुए देखा जा सकता है. Police ने कहा कि महिला की मौत फैयाज द्वारा किए गए कई चाकू के वार से हुई है. बाद में फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया.

  भ्रष्टाचारियों का कुनबा बना इंडी गठबंधन, आधे बेल पर व आधे जेल में : जेपी नड्डा

(Udaipur Kiran) / विजयलक्ष्मी

Leave a Comment