जींद : लोकसभा चुनाव मैदान में भाजपा के उम्मीदवार अकेले ही दंड बैठक मार रहे: मनोहर लाल

सफीदों में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सीएम मनोहरलाल.

जींद, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पूर्व Chief Minister मनोहर लाल ने भाजपा प्रत्याशियों के हो रहे विरोध के सवाल पर कहा कि कुछ लोग सिरफिरे होते हैं, जो अपनी दबंगई चलाते हैं. पहले दबंगई चल जाती थी, अब नहीं चलती है. उन्होंने कहा कि देखने में आया कि विरोध करने वाले दस व्यक्ति होते हैं. पीएम नरेद्र मोदी के दस साल की सफलता और जो देश को दिशा दी गई है, उसके आधार पर तथा भाजपा के संकल्प पत्र के आधार पर आगे बढेंगे. पूर्व Chief Minister मनोहरलाल Friday को सोनीपत लोस से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जींद तथा सफीदों कार्यालय में पहुंचे. पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर बातचीत की.

  हिसार लोकसभा में इंडिया गठबंधन के मुकाबले कोई उम्मीदवार नहीं: जयप्रकाश

उन्होंने कहा कि Lok Sabha चुनाव मैदान में भाजपा के उम्मीदवार अकेले ही दंड बैठक मार रहे हैं. क्योंकि उनके सामने कोई उम्मीदवार चुनावी मैदान में नहीं आया है. कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का हालत यह होने वाली है कि जब वे भंडारे के टैंट में पहुंचेंगे तो उन्हें अंदर पूरी नही मिलेगी. जब वे टैंट से बाहर आएंगें तो उन्हें चप्पलें भी नही मिलेंगी. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार ना आने का भाजपा के उम्मीदवारों को लाभ पहुंच रहा है. चुनाव में मजा तब ही आता है जब सामने उम्मीदवार खड़ा हो. कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पा रही है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंच बना चुके हैं.

  फतेहाबाद: डाॅ. अशोक तंवर ने किया रतिया व फतेहाबाद में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

पूर्व सीएम मनोहर लाल कैबिनेट के फर्जी लेटर के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार करने वालों की हर तकनीक को फेल किया गया है. मुलजिम को भी पकड़ा गया है. कोई जमाना था जब ऐसा चल जाता था, अब ऐसा नही चलता है. कोई भ्रष्टाचार करने वाला आता है तो उसको पकड़ते हैं. साइबर क्राइम करने वाले बहुत से लोगों को पकड़ा गया है. चुनाव मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि वे आज तो सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. दस वर्ष में पीएम नरेंद्र मोदी ने नई दिशा देश को दी है. इस दिशा को लेकर और आगे बढ़ेंगे. भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया है. सरकार द्वारा विकास की अनेक योजनाएं चलाई गई है. वहां पर सेंकड़ों हमारे साथ पार्टी में जुडऩे वाले हैं. इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजूमोर, महामंत्री डा. राज सैनी, महामंत्री सुखदीप बुआना समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

  यमुनानगर: गांव मिल्कसुखी के ग्रामवासी भाजपा व जजपा के उम्मीदवारों का करेंगे विरोध

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र

Leave a Comment