राजस्थान में भाजपा की अल्पसंख्यक वोट बैंक में ‘सेंधमारी’ की तैयारी

फाइल.

jaipur . Lok Sabha चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अल्पसंख्यक बहुल सीटों के लिए आक्रामक और भावनात्मक रणनीति तैयार की है. इनमें मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए पार्टी ने पहले ‘स्नेह संवाद’ कार्यक्रम किए और अब संवाद सेतु के जरिए सक्रियता दिखाई जा रही है. दूसरी ओर इन सीटों पर ही हिन्दू मतदाताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए Ram Temple निर्माण से जोड़ा जा रहा है. इनमें वे मतदाता हैं, जो कांग्रेस के पक्ष में वोट करते आए हैं.

राजनीतिक दलों के अनुसार प्रदेश में मुस्लिम बहुल विधानसभा सीटों की संख्या 40 है और इसी आधार पर रणनीति तैयार की गई है. भाजपा ने इनमें से 18 सीट ऐसी मानी है, जहां परिणाम में मुस्लिम मतदाता निर्णायक स्थिति में रहता है. अलवर, Bharatpur , jaipur शहर, Sikar, churu, झुंझुनूं, Nagaur , बाड़मेर-Jaisalmer , Jodhpur Lok Sabha सीट हैं, जिनमें बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मतदाता हैं. कई विधानसभा क्षेत्र में तो वे निर्णायक स्थिति में रहते आए हैं. भाजपा अल्पसंख्यक बहुल की 40 विधानसभा सीट मानती हैं. इनमें हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, Sikar, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, झुंझुनूं, मंडावा, सरदारपुरा, सूरसागर, फलौदी, पोकरण, Jaisalmer , शिव, चौहटन, Bikanerपश्चिम, Bikanerपूर्व, खाजूवाला, पुष्कर, मसूदा, टोंक, kota उत्तर, लाडपुरा, Nagaur शहर, मकराना, डीडवाना, लाडनूं, नगर, कामां, तिजारा, किशनगढ़बास, Alwar ग्रामीण, रामगढ़, सवाईमाधोपुर, झालरापाटन, बूंदी, churu, Dholpur और करणपुर है.

  जयपुर पुलिस कमिश्नर अट्ठारह मई को बगरू थाने में करेंगे जनसुनवाई

मुस्लिम मतदाताओं को कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक कानून, अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाएं, हुनर आर्ट और उस्ताद योजना तो हिन्दु मतदाताओं को Ayodhya में Ram Temple निर्माण, पेट्रोल-डीजल के कम किए दाम, पीएम आवास योजना-उज्ज्वला योजना, नई रोशनी, नई उड़ान कार्यक्रम गिनाए जा रहे हैं. अभी प्रदेश में मुस्लिम बहुल 40 सीटों में से 18 सीट कांग्रेस के पास हैं जबकि, 19 सीट पर भाजपा काबिज है. तीन सीट पर निर्दलीय व अन्य पार्टी काबिज है. प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा बूथ हैं. इनमें से करीब 10 हजार बूथों पर अल्पसंख्यकों का दबदबा है. इन बूथों का जिम्मा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को दिया गया है. इन बूथों पर मोर्चा चुनावी प्लानिंग में जुट गया है.

  करंट लगने से मां-बेटी की मौत, ससुर भी झुलसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *