अजमेर में प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग, चार घंटे में दमकलों ने पाया काबू

आग बुझाते दमकलकर्मी.

Ajmer , 2 अप्रैल . गेगल इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में Monday रात अचानक आग लग गई. इसकी सूचना मिलने के बाद Ajmer व आस-पास के क्षेत्रों से दमकलें मौके पर पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि प्लाईवुड होने के कारण अन्दर ही अन्दर आग धधकती रही और ऐसे में मलबा हटाने के लिए जेसीबी की मदद भी ली. फिलहाल, आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ लेकिन आग से लाखों रुपये के नुकसान का आंकलन है.

  टेंट हाउस गोदाम में लगी भीषण आगः करोड़ों रुपये का नुकसान

अग्निशमन अधिकारी गौरव तंवर ने बताया कि गेगल में प्लाईवुड फैक्ट्री में रात करीब साढे़ तीन बजे आग की सूचना मिली. इसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. प्लाईवुड होने के कारण आग धधकती रही और ऐसे में कायड़ माइंस, सिविल डिफेंस की दमकल को भी मौके पर बुला लिया. करीब Tuesday सुबह साढे़ सात बजे तक आग पर काबू पा लिया. लेकिन प्लाईवुड होने के कारण अन्दर ही अन्दर आग धधक रही थी. ऐसे में जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर आग को पूरी तरह बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. थोड़ा टाइम लगेगा, दोपहर तक इसे पूरी तरह बुझा दिया जाएगा. आग से कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों का भी फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है.

  अब रात 12 बजे बाद नहीं चलेगा कोई भी क्लब, रेस्टोरेंट और बार

/रोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Follow Buttons