भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ. 

Dehradun , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने Lok Sabha चुनाव के लिए राय देने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी के पक्ष में जनमत का भरोसा है. देवभूमि से सनातन के खिलाफ नफरत की दुकान को बंद करने का जनता ने वोट की चोट से काम किया है.

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पहले मतदान फिर जलपान की नीति पर आगे बढ़ते हुए चमोली स्थित अपने गांव ब्राह्मण थाला के बूथ नंबर 175 पर अपने मत अधिकार का प्रयोग किया. मतदान को लेकर Media के लिए जारी बयान में उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 11729 बूथों से हमें कार्यकर्ताओं के फीड बैक प्राप्त हुए हैं. इन पोलिंग स्टेशनों में बूथ टोली के अतिरिक्त Chief Minister पुष्कर सिंह धामी, सभी मंत्री, वर्तमान व निवर्तमान सांसद, सभी विधायक, पार्टी पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं का सहयोग एवं हौसला बढ़ाने का काम किया है.

  छात्र-छात्राओं में बांटी लेखन सामग्री

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से मिले मोदी प्रणाम को स्वीकार करते हुए जनता ने Narendra Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की जिद्द वोटों में दिखाई है. उनके उत्साह से स्पष्ट नजर आया कि अब वे देश को विकसित बनाने के निर्णायक सफर पर मोदी के नेतृत्व में बढ़ना चाहते हैं. जिस तरह लोगों ने मुखर होकर होकर मत दिया है उससे हमें विश्वास है कि 4 जून को भाजपा परिवार 400 पार होगा, जिसमे राज्य की पांचों सीटें भी शामिल होंगी.

  उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा : सौ प्रतिशत अंक लाकर गाड़े सफलता के झंडे

उन्होंने मतदान प्रक्रिया को लेकर विपक्ष के आरोपों को सरासर बेबुनियाद ओर हार की हताशा करार दिया है. उन्होंने कहा कि सालों से लगातार हार का ठीकरा ईवीएम, Police प्रशासन, चुनाव आयोग पर फोड़ने की कोशिशों को जनता अब पूरी तरह पहचान चुकी है. अपनी जीत में इन्हें कोई गड़बड़ी नजर नहीं आती है और लोकतंत्र की जीत दिखाई देती है. वहीं इन्हें भाजपा की जीत में चुनावी प्रक्रिया में खोट और लोकतंत्र खतरे में दिखाई देता है. कांग्रेस आरोप लगाकर, अपनी हार की भूमिका तैयार करने लगी है.

  संयुक्त प्रवेश परीक्षा से होगा बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश

(Udaipur Kiran) /राजेश

Leave a Comment