भाजपा पीला चावल देकर मोदी के रोड शो में आने का देगी आमंत्रण

भाजपा पीला चावल देकर मोदी के रोड शो में आने का देगी आमंत्रण

कानपुर,01 मई (Udaipur Kiran) . Prime Minister Narendra Modi के रोड शो में शामिल होने के लिए Kanpur व अकबरपुर Lok Sabha क्षेत्र की जनता को भाजपा पीला चावल देकर आमंत्रण दे रही है. यह जानकारी Wednesday को Kanpur पहुंचे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व Kanpur महानगर प्रभारी पंकज सिंह ने दी.

उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के रोड शो की तैयारी को लेकर नगर के एक Hotel में हुई बैठक में विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष मंडल संयोजक एवं भाजपा के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से कहा कि बूथ स्तर पर कितने बार सम्पर्क किया गया. पर्ची कहां-कहां तक बांटी गई है.

उन्होंने बताया कि सभी मंडल अध्यक्षों के माध्यम से मोदी की भाजपा संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी वाली योजना 70 वर्ष से ऊपर सभी बुजुर्गों को हर बूथ स्तर पर एक बैठक बुलाकर यह फॉर्म देने हैं. सभी बूथ अध्यक्षों से यह आग्रह भी करना है कि यह फॉर्म भरवाने के साथ-साथ पर्ची का वितरण भी पूरी तरह से हो जाए और 4 मई को Kanpur पधार रहे देश के Prime Minister Narendra Modi के रोड शो के लिए भी पीले चावल दे कर आमंत्रित करना है.

  चुनावी शोरगुल थमने से पहले प्रधानमंत्री की रैली से बदलेंगे हमीरपुर लोकसभा का सियासी समीकरण

उन्होंने बताया कि सभी आम जनमानस और वोटरों को यह भी आग्रह करना है कि वह वोटर हेल्पलाइन एप जरूर डाउनलोड कर लें. जिससे वह अपना एपिक नंबर डालकर अपना वोट चेक भी कर लें, इसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की एक टोली बनाकर भी लगानी है, जिसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. उस नंबर पर आम जनमानस फोन के भी अपने वोट के बारे मे पूछ सकते हैं.

  छात्र एवं युवा नेता आईएनडीआई गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाने में सहयोग करें : सपा

सभी मंडल प्रभारी अपने मंडल के प्रभार क्षेत्र में प्रतिदिन 4 से 6 घंटे का प्रवास जरूर से जरूर करें हर एक कार्यकर्ता से मिलकर उसकी दु:ख-सुख के बारे में जरूर पूछें और कहा तक क्या कार्य हुए उसकी भी जानकारी जरूर लें.

उन्होंने बताया कि लाभार्थी संपर्क अभियान के अंतर्गत सभी लाभार्थियों से मिलना है यह कार्यक्रम 11 मई तक चलने वाला है. एक-एक के घर पहुंच कर सभी से संपर्क एवं संवाद करके उनके साथ सेल्फी लेकर सरल एप में अपलोड करना है और उन्हें भाजपा का पटका पहनाकर आग्रह भी करना है कि आगामी 13 मई को कमल खिलाना है.

  उप्र में अपराधिक व्यक्तियों के 537 लाइसेंसी शस्त्र जब्त

उन्होंने कहा कि सभी वोटर पर्ची 8 मई से पहले हर एक-एक घर पर पहुंच जाए और मोदी की गारंटी वाले फार्म भी 8 मई तक विधानसभा कार्यालय पर जमा करवा दें. जिससे जैसे ही 400 पार का लक्ष्य पूरा होगा, वैसे ही मोदी जी की गारंटी आयुष्मान योजना सभी रजिस्टर्ड लोगों को सर्वप्रथम मिलेगी.

(Udaipur Kiran) /राम बहादुर/राजेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *