श्योपुर: श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग में झूमे श्रद्धालु, बरसाए फूल

-कथा स्थल पर सजाई श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह की मनमोहन झांकी

श्योपुर, 01 मई (Udaipur Kiran) . लाथ गांव के हनुमान मंदिर पर आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में Wednesday को श्रीकृष्ण और रुक्मिणी का विवाह धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह की मनमोहन झांकी सजाई गई. विवाह उत्सव के दौरान कई सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया.

  निवाड़ीः बिजली का तार टूटकर घर पर गिरा, करंट के चपेट में छह लोग घायल

श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास पं. चंद्रप्रकाश शास्त्री ने रास पंच अध्याय का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि महारास में पांच अध्याय हैं. उनमें गाए जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं. जो भी भक्त ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव सागर पार हो जाता है और उसे वृंदावन की भक्ति सहज प्राप्त हो जाती है.

  पुलिस स्टेडियम और जेल ग्राउंड को आधुनिक तरीके से करें सुसज्जितः कलेक्टर

कथा व्यास ने कहा कि महारास जीवात्मा का परमात्मा से मिलन की लीला है. कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण-रुकिमणी के विवाह की झांकी ने सभी को भाव विभोर किया. श्रीकृष्ण-रुकिमणी के वरमाला प्रसंग पर भक्तों ने जमकर फूलों की वर्षा की. कथा यजमान खेमराज सिंह जाट ने बताया कि कथा का समापन तीन मई Thursday को भंडारे के साथ होगा.

  खरगोनः वृद्धाश्रम महेश्वर में वरिष्ठजनों को कानूनी अधिकारों के प्रति किया जागरूक

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *