जनजातियों के संगठन का बहिष्कार, नगालैंड के छह जिलों में नहीं पड़ा एक भी वोट

ईवीएम

कोहिमा,19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . पूर्वी नगालैंड के छह जिलों के जनजातियों के संगठन के बहिष्कार के चलते 20 विधानसभा क्षेत्र में Friday को पहले चरण के मतदान में एक भी वोट नही डाला गया. मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छाया रहा. यहां तक कि इस क्षेत्र के 20 विधायकों ने भी मतदान नहीं किया. नगालैंड के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इन संगठन को नोटिस जारी किया है.

  कोलकाता पुलिस को मिली राजभवन और इंडियन म्यूजियम को उड़ाने की धमकी

दरअसल, नगालैंड के म्यांमार की सीमा से सटे सभी छह जिलों के जनजातियों के संगठन पूर्वी नागालैंड पीपल्स ऑर्गेनाइजेशन (ईएनपीओ) ने फ्रंटियर नगालैंड नाम से पृथक राज्य की मांग पूरी न होने Lok Sabha चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की थी. इसके चलते 20 विधानसभा क्षेत्रों के किसी भी मतदान पर एक भी वोट नहीं डाला गया. Friday दोपहर 1 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ने पर नगालैंड के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इन संगठन को नोटिस जारी किया है.

  कांग्रेस ने देश में आतंकवाद, नक्सलवाद को बढ़ावा दिया : योगी आदित्यनाथ

चार लाख से अधिक मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में सात जनजातीय समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले ईएनपीओ की ओर से बहिष्कार का आह्वान किया गया था. यह संगठन सन् 2010 से एक अलग राज्य की मांग कर रहा है. ईएनपीओ क्षेत्र का गठन करने वाले नगालैंड के मोन, तुएनसांग, लॉन्गलेंग, किफिरे, शामतोर और नोकलाक जिले इसमें शामिल हैं.

  राजनीतिक दल सर्वेक्षण की आड़ में मतदाताओं का पंजीकरण बंद करेंः चुनाव आयोग

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Leave a Comment