लोकसभा चुनाव से पहले फिर अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़

फोटो-19एचएएम-2 अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़

–सरकारी कचरा घर में Police ने छापेमारी कर बरामद किए भारी मात्रा में असलहे व उपकरण

हमीरपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव से पहले हमीरपुर जिले में Police ने Friday को फिर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इनके कब्जे से Police ने भारी मात्रा में बने और अधबने असलहे व उपकरण बरामद किए है.

अपर Police अधीक्षक मायाराम वर्मा ने आज बताया कि राठ कोतवाली क्षेत्र के सेना रोड के पास सरकारी कचरा घर में अवैध असलहे की फैक्ट्री संचालित होने की खबर Police को मिली थी. जिस पर प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह के नेतृत्व में Police बल ने छापेमारी कर लहदरा हरपालपुर मध्य प्रदेश निवासी भान सिंह पुत्र धरनीधर व चिल्ली राठ हमीरपुर निवासी राजू विश्वकर्मा पुत्र स्वामीदीन को गिरफ्तार किया. बताया कि मौके से 23 बने और 10 अधबने असलहे और असलहे बनाने के उपकरण बरामद किया गया है. इनमें तीन सौ पन्द्रह बोर के ग्यारह तमंचा, बारह बोर के चार देशी तमंचा, बारह बोर के तीन एकनाली बन्दूक, बत्तीस बोर का एक तमंचा, चार अद्धी तमंचा, एक मोटरसाइकिल व भारी मात्रा में कारतूस और खोखा बरामद हुआ है.

  मजदूर के आत्महत्या करने के मामले में गांव का सरपंच गिरफ्तार

आरोपी अवैध असलहे बनाकर मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में बेचते थे. इसी अवैध कारोबार से आरोपी अपने परिवार का भरण पोषण भी करते थे. अपर Police अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार भान सिंह के खिलाफ मध्य प्रदेश और महोबा में आठ मुकदमें दर्ज हैं. जबकि आरोपी राजू के खिलाफ भी मझगवां थाने में तीन मामले दर्ज हैं. बता दें कि, इससे पहले भी राठ क्षेत्र में अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ Police ने करते हुए भारी मात्रा में असलहे और उपकरण बरामद किए थे.

  गाजियाबाद में लाखों के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

–ठिकाना बदलकर बनाए जाते थे अवैध असलहे

भान सिंह पुत्र धरनीधर व राजू विश्वकर्मा पुत्र स्वामीदीन ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन लोगों के द्वारा स्थान बदल-बदल कर खेतों व निर्जन पड़े मकानों, स्थानों व किसी कोठरियों, ट्यूबेल जैसे सुरक्षित स्थानों का चयन करके तमंचों का निर्माण व पुरानें बन्दूकों व तमंचों की मरम्मत भी करते हैं तथा बन्दूकों एवं तंमचों को बनाकर घूम फिरकर मध्य प्रदेश व आस-पास के जनपदों में ले जाकर अच्छे दामों पर बेचा करते हैं. उससे जो भी धन प्राप्त होता है उसे अभियुक्तों के द्वारा आपस में बांट लिया जाता है तथा उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण किया जाता है.

  कन्नौज: भाजपा समर्थक को पीटने के मामले में सपा के 11 नामजद समेत 51 लोगों पर मुकदमा दर्ज

(Udaipur Kiran) /पंकज//विद्याकांत

Leave a Comment