विदाई से…

अमिट स्याही प्रदर्शित करती हुई
जीवन साथी के साथ वोट करने आई नई नवेली दुल्हन

विदाई से पहले अपने मत का प्रयोग करने पहुंची दुल्हन

अनूपपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . शहडोल संसदीय क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत काफी धीमा चल रहा है. दोपहर 3 बजे तक 48.64 % प्रतिशत मतदान ही हो सका है. इसके पीछे सियासत के रण में तापमान के पारा को चढ़ना बताया जा रहा है. तापमान 40 डिग्री के आसपास घूम रहा है. जिसका सीधा असर मतदान प्रतिशत पर पड़ा है. अभी तक सबसे ज्यादा मतदान पुष्पराजगढ़ विधानसभा में 53.29% हुई है.

विधानसभा वार अबतक मत का प्रतिशत

  बड़वानीः शासकीय विधि महाविद्यालय में ई-प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से होगी प्रारंभ

अनूपपुर- 87 46.65%

कोतमा- 86 49.45%

जैतपूर- 85 50.01%

जयसिंहनगर- 84 51.14%

पुष्पराजगढ़- 88 53.29%

बड़वारा- 91 46.41%

बांधवगढ़- 89 48.05%

मानपूर- 90 44.70%

लोकतंत्र के महापर्व पर अनूपपुर जिले की अति पिछड़ी जनजाति बैगा समुदाय की महिलाएं जिले के विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के ग्राम धुम्माकापा के मतदान केंद्र पर मतदान कर अमिट स्याही प्रदर्शित करते हुए मतदान की अपील की.

संभागायुक्त ने निर्वाचन के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम और वेब कास्टिंग का किया निरीक्षण

Lok Sabha निर्वाचन के लिए कमिश्नर शहडोल संभागायुक्त, बीएम जामोद और एडीजीपी डीसी सागर ने अनूपपुर लोक सभा निर्वाचन मतदान को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में बनाए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम, वेब कास्टिंग रूम और कम्युनिकेशन टीम के कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मतदान केंद्रों की निगरानी, चेक पोस्टों की निगरानी वेब कास्टिंग और विधानसभावार मतदान प्रतिशत के प्रगति के संबंध में अनूपपुर के कोतमा और पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के टीम से जानकारी प्राप्त की.

  इंदौरः अभ्यर्थियों को दी गई निर्वाचन संबंधी नियम-निर्देशों तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों की जानकारी

विदाई से पहले अपने मत का प्रयोग करने पहुंची दुल्हन

शहडोल के ग्राम-बेम्हौरी पोलिंग बूथ क्रमांक 270 में शादी की सभी रस्में पूरी कर कविता साहू अपने जीवन साथी के साथ मंडप से सीधे वोट डालने पोलिंग बूथ आई. बता दें कि दुल्हन कविता ने दूल्हे पक्ष के लोगों से अपने मत का प्रयोग करने की इक्छा जाहिर की थी, जिसके बाद ससुराल और मायके पक्ष के लोगों ने मतदान करने के लिए कविता को दूल्हे के साथ भेजा.

  मुरैना : नाटक एवं कठपुतली शो का आयोजन स्वीप गतिविधि के तहत किया गया

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला/नेहा

Leave a Comment