लोस चुनाव 2024 : मप्र में छह संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक हुआ 53.40 प्रतिशत मतदान

Bhopal , 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Lok Sabha चुनाव के लिए पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह संसदीय सीटों सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, Jabalpurऔर Chhindwara में 13,588 मतदान केंद्रों पर Friday को सुबह सात बजे से शांतिपूर्ण मतदान जारी है. सिर्फ बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जायेगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि सभी छह Lok Sabha संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.

  ग्वालियर: शहर में चार या पांच मई को बदलेगा मौसम, होगी बूंदाबांदी

उन्होंने बताया कि Lok Sabha क्षेत्र क्र.-11 सीधी में 40.60 प्रतिशत, क्र.-12 शहडोल में 48.64 प्रतिशत, क्र.-13 Jabalpurमें 48.05 प्रतिशत, क्र.-14 मंडला में 58.28 प्रतिशत, क्र.-15 बालाघाट में 63.69 प्रतिशत एवं क्र.-16 छिंदवाड़ा में 62.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बालाघाट Lok Sabha क्षेत्र के बैहर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र क्र.-164 दुगलई में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां सभी 80 मतदाताओं ने वोट डाले हैं. राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है.

  लोकसभा चुनावः मप्र में चलें बूथ की ओर” अभियान का आगाज़ एक मई से

(Udaipur Kiran) / उमेद/नेहा

Leave a Comment