जबलपुर : मतदान का वीडियो बनाने को लेकर दो मतदाताओं पर मामला दर्ज

दो पीठासीन अधिकारी निलंबित

Jabalpur , 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर Police ने Lok Sabha चुनाव की गोपनीयता भंग कर वीवी पेट मशीन का वीडियो सोशल Media में वायरल करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं इस मामले में लापरवाही करने वाले दो पीठासीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है. इन अधिकारियों ने मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर तक मोबाइल ले जाने दिया था.

उल्लेखनीय है कि उत्तर विधानसभा क्रमांक 98 की शिकायत शाखा में तैनात नोडल अधिकारी को एक वीडियो प्राप्त हुआ . इस वीडियो में वीवी पेट क्रमांक बीवीटीई 019945 में मतदान करते समय वीडियो बनाया जाना सामने आया. यह वीडियो भाजपा नेता जमा खान के द्वारा बनाया गया था जो सोशल Media में वायरल हुआ. जांच करने पर पाया गया कि जिस वीवी पेट का यह वीडियो वायरल हुआ है, वह मतदान केंद्र क्रमांक 61 को आवंटित किया गया था, जिसके पीठासीन अधिकारी मयंक मकरंद वर्मा जो की वरिष्ठ अनुसंधान सहायक राज्य वन अनुसंधान संस्थान Jabalpurमें पदस्थ हैं थे . मामले में उनसे पूछताछ करने पर उनके कार्य में लापरवाही सामने आई जिसको लेकर Collector दीपक सक्सेना ने उन्हें निलंबित कर दिया.

  लोकसभा चुनावः राजस्व निरीक्षक पटवर्धन निलंबित, प्रशिक्षण से गैर हाजिर रहना पड़ा भारी

इसी प्रकार पश्चिम विधानसभा क्रमांक 100 में भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल Media में वायरल हुआ . इस वीडियो में वीवीपेट क्रमांक बीवीटीई 011169 में वोट डालते हुए प्रदर्शित किया गया था. जांच करने पर यह वीडियो उवेश अंसारी द्वारा बनाया गया एवं सोशल Media में वायरल करना पाया गया. यह वीडियो मतदान केंद्र क्रमांक 83 का था, इसमें पीठासीन अधिकारी के रूप में अधीक्षक गोपनीय विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कार्यरत शकील अंसारी थे. इनको भी मतदाता द्वारा मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल ले जाने को लेकर लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है.

  खरगोन लोकसभा चुनावः ईव्हीएम का द्वितीय रेंडमाईजेशन सम्पन्न

गौरतलब है कि जिला दंडाधिकारी दीपक सक्सेना द्वारा मतदान के दो दिन पूर्व ही मोबाइल प्रतिबंध को लेकर आदेश जारी किया गया था एवं लोगों से अपील की गई थी कि वह मोबाइल को मतदान केंद्र लेकर नहींं जाएं.

(Udaipur Kiran) /विलोक

Leave a Comment