राजस्थान की सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है, भीलवाड़ा से जीत का रिकॉर्ड बनेगा: अमित शाह

Rajasthan की सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है, Bhilwara से जीत का रिकॉर्ड बनेंगा- अमित शाह
Rajasthan की सभी सीटों पर भाजपा जीत रही है, Bhilwara से जीत का रिकॉर्ड बनेंगा- अमित शाह

शाहपुरा, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ ग्राम में Saturday को Bhilwara संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में भाजपा की चुनावी महा संकल्प सभा का आयोजन हुआ. इसे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया. अपने चिर परिचित अंदाज में अमित शाह ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए कहा कि Rajasthan की सभी 25 सीटें भाजपा जीत रही है, इसमें कोई शक नहीं है. Bhilwara संसदीय क्षेत्र से भाजपा की जीत रिकॉर्ड तोड़ेगी.

उन्होंने कहा कि Rajasthan के पूर्व Chief Minister Ashok Gehlot केवल अपने बेटे के लिए काम कर रहे हैं लेकिन Ashok Gehlot का बेटा बड़ी मार्जिन से हार रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि रामलला के दर्शन नहीं करने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस पार्टी ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचकर जनता का अपमान किया है. 2047 में विकसित भारत बनाने के लिए नरेन्द्र भाई मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करते हुए अमित शाह ने कहा कि Rajasthan की तरह समूचे देश में इस बार भाजपा प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत रही है. अमित शाह ने कहा कि Rajasthan 25 की 25 सीटें भाजपा को देने जा रहा है. प्रथम चरण में कल जो चुनाव हुआ है, उसमें 12 की 12 सीटें Narendra Modi की झोली में जा रही हैं.

  समाज में बदलाव का सबसे प्रभावी साधन है शिक्षा : उपराष्ट्रपति

अमित शाह ने कहा कि जो लोग वोट Bank के लालच से रामलला के दर्शन नहीं करते है, उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी. मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध करने का काम किया है. मोदी ने भारत को 10 साल में 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से 5वें नंबर पर पहुंचा दिया. Narendra Modi ने सबसे बड़ा काम 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया.

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने Bhilwara के Member of parliament सुभाष बहेड़िया के कार्यकाल में Central Governmentद्वारा कराए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि नेशनल हाइवे 158, jaipur Udaipur वंदे मातरम ट्रेन, Bhilwara में मेडिकल कॉलेज, Bhilwara से आसींद व गुलाबपुरा रोड पर नेशनल हाइवे, Bhilwara स्टेशन का जीर्णोद्धार यह सब Member of parliament बहेड़िया के विकास कार्यों के खाते में जाता है. उन्होंने कहा कि Bhilwara में विकास जो कराए गए हैं, वह केवल भाजपा के शासन में ही हुए हैं.

  चीनी नागरिकों को वीजा दिलाने में रिश्वत लेने के आरोपित पदम दुगार को मिली अंतरिम जमानत

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि Narendra Modi ने एक झटके से ट्रिपल तलाक को हटाया है. नया संसद भवन बनाया गया है. कर्त्तव्य पथ बनाया. अंग्रेजों के कानून को हटाकर नया कानून बनाया. 80 करोड़ गरीबों के कल्याण के लिए काम किया. मुफ्त राशन दिया. 12 करोड़ शौचालय बनाकर माताओं-बहनों का सम्मान किया. 10 करोड़ लोगों को उज्ज्वला का कनेक्शन दिया. 14 करोड़ जनता को नल से जल दिया.

उन्होंने कहा कि Bhilwara में प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को दिया गया हर वोट Narendra Modi को प्रधानमंत्री बनाएगा. मोदी ने जो भी वादे किए, उन्होंने पूरे किए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि Rajasthan वालों का कश्मीर से क्या लेना-देना. खड़गे को नहीं मालूम कि Rajasthan से कितने लोग सेना में हैं. कश्मीर के लिए Rajasthan के न जाने कितनी माताओं ने अपने लाल की बलि दी है. अनुच्छेद 370 हटाना चाहिए कि नहीं. हटाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी 70-70 साल से अनुच्छेद 370 को संभालकर बैठी थी. मोदी ने इसे समाप्त कर दिया. कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बना दिया.

  दिल्ली दंगे में घर जलाने के आरोपित को दस साल की सश्रम कैद की सजा

गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ हर तीन महीने में विदेश यात्रा करने वाले राहुल बाबा हैं, दूसरी तरफ दीपावली के दिन भी काम करने वाले Narendra Modi हैं. सोनिया गांधी का एजेंडा है, मेरे बेटे को प्रधानमंत्री बनाओ, मोदी का एजेंडा है मेरे भारत को महान बनाओ.

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास ना नीति है, ना नीयत है, ना नेता हैं, मोदी को वोट दीजिए और अगले 5 साल में भारत को दुनिया में उचित सम्मान वाले स्थान पर पहुंचाएंगे.

(Udaipur Kiran) /मूलचन्द

Leave a Comment