मोर पंखों की तस्करी के मामले में सीबीआई ने तीन को गिरफ्तार किया

New Delhi, 9 अप्रैल . राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों की तस्करी से जुड़े एक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लगभग 125 किलोग्राम मोर पंख बरामद किए गए हैं. आरोप है कि ये मोर पंख बैंकाक ले जाए जा रहे थे . वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत इनकी तस्करी प्रतिबंधित है.

  भाजपा का कांग्रेस पर तीखा निशाना, कहा- संविधान विरोधी है कांग्रेस

CBI के मुताबिक, विभाग को राष्ट्रीय पक्षी मोर के अवैध कारोबारी की शिकायत मिली थी. शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपित राष्ट्रीय पक्षी मोर के पंखों को कारोबार करते हैं. पंख प्राप्त करने के लिए वे मोर के शरीर से जबरन उसे अलग करते हैं, जिसके परिणाम-स्वरुप इन राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु हो गई. CBI ने इस मामले में निगरानी की और आरोपितों को मोर पंख के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मोर पंख के इस सिंडिकेट में शामिल लोगों सहित अवैध व्यापर के विभिन्न पहलुओं पर आगे की जांच जारी है.

  जीवित रहने तक कांग्रेस को संविधान नहीं बदलने दूंगा : पीएम मोदी

/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र

Leave a Comment