चंडीगढ़ : खेल राज्यमंत्री ने किया देवीलाल स्टेडियम का औचक निरीक्षण

– अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों से की बातचीत, खेल सुविधाएं मुहैया करवाने का दिया आश्वासन

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) .खेल राज्यमंत्री संजय सिंह ने Friday को पंचकूला स्थित देवीलाल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत की और खेल सुविधाएं बेहतर बनाने का आश्वासन दिया. Friday सायं अचानक खेल मंत्री संजय सिंह देवीलाल स्टेडियम पहुंच गए. खेल मंत्री के दौरे से स्टेडियम में अभ्यास करा रहे कोच व स्टाफ में हड़कंप मच गया.

  सिरसा: कुंई खोदते समय जहरीली गैस से मजदूर की मौत, 2 साथियों की हालत गंभीर

खेल मंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत की और खेल सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली. वहीं खेल कोच और स्टाफ को भी निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाओं के साथ उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मुहैया करवाया जाए.

उन्होंने कहा कि Haryana की खेल नीति देशभर में सबसे बेहतर है. Haryana के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल सुविधाओं की मैपिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं, जहां जिस खेल की डिमांड है, उसी स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई करते हुए ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतने के लिए कड़ा अभ्यास करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि खेल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर, जिला अनुसार खेल सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी और खिलाड़ियों की उपलब्धियों को लेकर जल्द ही योजना तैयार करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशा जा सके.

  पलवल: कार के आगे बाइक लगाकर रोककर की फायरिंग

(Udaipur Kiran) /प्रभात

Leave a Comment