मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का रोड शो मंगलवार को कोटा में

Chief Minister Ashok Gehlot

kota, 13 नवंबर . Chief Minister Ashok Gehlot Tuesday को kota में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो एवं जनसभा करेंगे. kota उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि Chief Minister गहलोत शाम 5 बजे थर्मल चौराहे पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. वे कांग्रेस सरकार की सात गारंटी योजनाओं के बारे में जनसंवाद भी करेंगे. वे शाम 4 बजे से सूरजपोल गेट से रोड शो करते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे. Tuesday प्रातः 11 बजे वे घटोत्कच्छ सर्किल एवं केशवपुरा चौराहे पर रामगंजमंडी एवं kota दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी राखी गौतम के समर्थन में जनता से संवाद करेंगे.

  नारी निकेतन, बालिका व शिशु गृह का औचक निरीक्षण

मंत्री धारीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार को 5 साल रिपीट करने के लिए आम जनता में जबर्दस्त उत्साह है. Chief Minister सरकार की कल्याणकारी योजनाओ सहित सात गारंटी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देंगे. उनके साथ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी जनसभा में शामिल होंगे. इससे पूर्व सीएम Ashok Gehlot kota पहुंचकर घटोत्कच चौराहे और केशवपुरा चौराहे पर जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे.

  भीषण गर्मी के साथ उमस की मार : आमजन हलकान

याद दिला दें कि kota के वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज मेहता एवं पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा के हाल में भाजपा में शामिल हो जाने के बाद Chief Minister के चुनावी दौरे को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. kota उत्तर में नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुये कुछ स्थानों पर Monday को कांग्रेस के झंडे के साथ काले झंडे भी लगाने का प्रयास किया. भाजपा नेताओं ने कहा कि kota में हार के डर से Chief Minister गहलोत को शहर के चौराहों पर अलग-अलग आमसभाएं करनी पड रही है. शहर की आमजनता शहर के चौराहों पर कॉस्मेटिक सौंदर्यीकरण में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ अब एकजुट होकर मतदान करेगी.

  बाड़मेर में अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ मेघगर्जना के बाद बारिश

/ईश्वर