बिना फोटो वाली आईडी से होटल-गेस्ट हाउस और धर्मशाला दी तो खैर नहींः कुंवर राष्ट्रीय

 कुंवर राष्ट्रीय

jaipur, 13 नवंबर . jaipur Police की ओर से अपराध की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें राजधानी में चलने वाले समस्त होटल-धर्मशाला,लॉज और Dharamshalaरुकने वालों की आईडी की सही से तस्दीक करना और फ़ोटो शुदा आईडी-मोबाइल नंबर लेकर कमरा किराए पर देने की बात कही है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी दुरूस्त रखने की सलाह दी है.

इस पर अतिरिक्त Police कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने एक सकुर्लर जारी कर सभी थानों को यह आदेश जारी किया है कि थाना इलाके में चल रहे होटल-गेस्ट हाउस,लॉज और Dharamshalaमें रुकने वाले Passengers की आईडी और Hotel के रजिस्टर की सही से तस्दीक की जाए.

  पर्यावरण स्वीकृतियां जारी कराने में फेसिलिलेटर की भूमिका निभाए संबंधित विभाग-सीएस

अतिरिक्त Police कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अपराधी वर्ग के लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए किसी और के नाम से कमरा बुक करवा लेते है और कुछ समय रूक कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है. जिसे Police और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और Hotel और इस तरह के व्यवसाय करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कुंवर राष्ट्रीय दीप ने यह भी अपील की है की Hotel व्यवसाय से जुडे किसी भी व्यकित को कोई कमरा लेने वाला संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना तुरन्त संबधित थाने पर दे.

  पुष्य नक्षत्र में हुआ प्रथम पूज्य गणपति का पुष्याभिषेक

अतिरिक्त Police कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अधिकांश चोरी मैरिज गार्डन व होटलों में अधिक होती है या फिर अपराधी वर्ग के लोग होटलों में नशे की हालत में तोड़फोड़ करके फरार हो जाते है. ऐसी हालत में सीसीटीवी होने से अपराधियों की पहचान सहीं से होती है. इसके लिए राजधानी के सभी थानों को Hotel के रजिस्टर व आईडी की तस्दीक करने के आदेश जारी किए है. इस संबंध में कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त Police कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) jaipur शहर की ओर से एक आदेश जारी कर jaipur Police कमिश्नरेट,Police उपायुक्त(डीसीपी),अतिरिक्त Police उपायुक्त(एडि.डीपीसी),सहायक Police आयुक्त(एसीपी) कार्यालय सहित सभी थानों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर प्रकाशित कर सार्वजनिक किया गया है.

  डकैत को पकडऩे वाले एएसपी महेचा और एडीसीपी वीरेंद्र सिंह को प्रशंसा पत्र

सैनी/ईश्वर