कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया

मतदान केंद्र का निरीक्षण करते कलेक्टर.

बेमेतरा, 6 मई (Udaipur Kiran) . Collector एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने Monday को मतदान दल रवानगी के बाद मतदान केंद्र का निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. मतदान कर्मियों से ज़रूरी व्यवस्था की जानकारी ली. उनके साथ Police अधीक्षक रामकृष्ण साहू,अपर Collector अनिल बाजपेयी अपर Collector एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी जगत प्रकाश गुड्डू प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

  कुंए में गिरा तेंदुआ, वन विभाग के कर्मचारियों ने निकाला बाहर

आज 6 मई (Monday ) को मतदान दल मतदान सामग्री के साथ रवाना हुए. सभी दल अपने-अपने मतदान केंद्रों में पहुंच गये.कल 7 मई (Tuesday ) को Lok Sabha सामान्य निर्वाचन के लिए मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा.

ज़िले के मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए ख़ास इतंज़ाम किए गए है. गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं की गयी है.

  परिवारवाद, भ्रष्टाचार व लालफीताशाही से मुक्ति दिलाने का है यह चुनाव: भूपेंद्र सवन्नी

(Udaipur Kiran) / चंद्रनारायण शुक्ल/केशव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *