प्रधानमंत्री मोदी ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किया: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह

Lucknow, 06 मई (Udaipur Kiran) . कांग्रेस पार्टी सालों-साल से गरीबी दूर करने की बात करती रही है. चाहे पंडित जवाहर लाल नेहरू रहे हों या चाहे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, मनमोहन सिंह रहे हों, जिसने भी सरकार बनाई सभी ने यही कहा कि हम भारत से गरीबी को दूर करना चाहते हैं. भारत की गरीबी दूर नहीं हुई लेकिन यह दावे से कह सकता हूं कि जबसे Prime Minister Narendra Modi ने जिम्मेदारी सम्भाली है, भारत में करिश्मा हुआ है. 10 वर्षों के अंदर ही 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर किए जाने का कारनामा हुआ है. यह बातें रक्षामंत्री एवं Lucknow Lok Sabha से प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने Lucknow पश्चिम क्षेत्र में भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के स्वागत अभिनंदन पर कहा कि आपने जिस गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत किया है, उसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूं. आजादी मिलने से बाद से भारत में लगातार चुनावी सिलसिला चल रहा है, कभी विधानसभा, कभी Lok Sabha के चुनाव तो कभी अन्य चुनाव. चुनाव सभी पार्टी जीतना चाहती हैं लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जो सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने के लिए चुनाव लड़ती है. पूरे देश में एक साथ विधानसभा और Lok Sabha के चुनाव संपन्न होने चाहिए और हम इस काम को अगले 5 साल में पूरा करेंगे.

  हत्या मामले में दोषी दो सगे भाईयों को आजीवन कारावास

Lucknow से Member of parliament होने पर राजनाथ सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि Member of parliament के नाते मैं जब भी यहां आया हूं, हजारों कार्यकर्ता मिले होंगे तो सभी को मैं स्वयं व्यक्तिगत रूप से मिलने की कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज हिंदुस्तान की नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भारत का कद सारी दुनिया में बढ़ा है. पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बात को गंभीरता से नहीं सुना जाता था. भारत को लेकर कमजोर देश और गरीब देश की अवधारणा बनी हुई थी लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत अपने विचार व्यक्त करता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है. भारत बोल क्या रहा है, आज यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की हैसियत बनी है.

  लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 को मतदान, 8 राज्यों की 58 सीटों पर 889 उम्मीदवार मैदान में

भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि अर्थव्यवस्था और धन दौलत के मामले में भारत 11वें स्थान पर खड़ा था. 2014 से आज 10 वर्षों में जम्प लेकर पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. दुनिया के बड़े-बड़े अर्थशास्त्री यह दावा कर रहे हैं वह दिन दूर नहीं है जब भारत 2027 आते-आते टॉप 3 कंट्रीज में आकर खड़ा होगा. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच जब दोनों देशों के बीच मिसाइल और बम बारूद चल रहे थे, उस वक्त हमारे देश के बहुत से student वहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे. उनका जान को वहां खतरा था. तब हमारे प्रधानमंत्री ने दोनों देशों से बात की और 4:30 घंटे के लिए युद्ध रोका गया. वहां रह रहे हमारे भारतीय student सुरक्षित वहां से वापस भारत लाये गये.

  श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में 20 मई को अगली सुनवाई करेगा हाईकोर्ट

Lucknow के मतदाताओं से अपील करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं आप लोगों से अपील करता हूं, Lucknow में रहने वाले एक-एक मतदाता मतदान करने के लिए बूथ तक अवश्य जायें. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के मतदाताओं से संवाद स्थापित करें और ध्यान रखें कि मतदान वाले दिन एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह जाए.

(Udaipur Kiran) /आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *