भाजपा की महिली उम्मीदवार पल आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

Kolkata , 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) . मालदा दक्षिण Lok Sabha सीट से भाजपा की उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी उर्फ निर्भया दीदी के खिलाफ अभिषेक बनर्जी की ओर से आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी नेता शिशिर बाजोरिया के हस्ताक्षर के साथ Thursday को यह शिकायत दर्ज कराई गई है. इसमें अभिषेक बनर्जी की ओर से Wednesday को एक जनसभा के दौरान निर्भया दीदी के लिए इस्तेमाल किए गए बेहया शब्द का जिक्र किया गया है और कहा गया है कि यह महिलाओं का अपमान है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी अभिषेक बनर्जी के इस बयान की निंदा की है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा है, हम अपने विधायक और मालदा दक्षिण से उम्मीदवार श्रीरूपा मित्रा चौधरी के खिलाफ अभिषेक बनर्जी द्वारा की गई महिला विरोधी और निंदनीय टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं. एक महिला को बेशर्म (बेशर्म) कहना उनकी क्लास और परवरिश को दर्शाता है. साथ ही टीएमसी और अभिषेक बनर्जी (बंगाल के सीएम के मुंहफट भतीजे) और शेख शाहजहां जैसे बलात्कारियों और अनुब्रत मंडल जैसे गुंडों के रक्षक, शायद यह नहीं जानते कि उनके नाम के साथ जुड़ा निर्भय शब्द मालदा में निर्भया ग्राम के निर्माण के कारण है. यहां महिलाओं को बलात्कार और तस्करी से बचाने की वजह से उन्हें यह नाम मिला है. उन्होंने बिना किसी राजनीतिक संबद्धता के अपने दम पर यह काम किया. महिलाओं का अपमान टीएमसी के लिए शर्मनाक है. (Udaipur Kiran) / ओम प्रकाश

  राजभवन में एक और व्यक्ति को गलत इरादे से रखा गया है : गवर्नर

Leave a Comment