कांग्रेस के हाथ खाली, मैं अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ आया हूं: ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस के हाथ खाली, मैं अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ आया हूं: ज्योतिरादित्य सिंधिया

अशोकनगर, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) . केंद्रीय मंत्री एवं Lok Sabha प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Wednesday को चंदेरी विधानसभा में जनसंपर्क कर सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने विकास कार्यों के रिपोर्ट कार्ड के साथ आया हूं. मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है विकास, विकास और विकास. लेकिन कांग्रेस के हाथ खाली हैं. वह जाति के मुद्दे से देश को बांटना चाहती है. कांग्रेस चुनाव के समय आती है और चुनाव खत्म होने के बाद विदेशी पक्षी की तरह फुर्र हो जाती है.

चंदेरी से विशेष संबंध, यहां आकर खुशी मिलती है

सिंधिया ने कहा कि चंदेरी विधानसभा से उनका विशेष संबंध है. यहां आकर आंतरिक खुशी और शांति मिलती है. उन्होंने कहा कि चंदेरी विधानसभा का विकास हमेशा से मेरा संकल्प रहा है. इसीलिए मैंने किला कोठी, चंदेरी किला एवं अन्य सभी प्रमुख स्थलों का जीर्णोधार और संरक्षण करवाया ताकि इन्हें पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित किया जा सके. आज अगर हम चंदेरी को देखें तो यहां का हर स्थल अब सिर्फ राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी आकर्षित करता है.

  मंदसौर: गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दोस्त पर फायर करने वाला गिरफ्तार

विकास ही मेरी प्राथमिकता

सिंधिया ने कहा कि विकास ही मेरी प्राथमिकता रहा है. इस क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के लिए मैंने एशिया का सबसे बड़ा हैंडलूम पार्क बनवाया. आज इस पार्क में मेरे बुनकरों भाइयों द्वारा बनाए गए कपड़े विश्व भर में प्रसिद्ध हो रहे हैं. देश के बड़े बड़े ब्रांड यहां के बुनकरों से कपड़ा खरीदते हैं. बिजली की समस्या के निवारण के लिए मैंने सब स्टेशन बनवाए और सौर ऊर्जा वाली लाइट लगवाईं ताकि सबका घर रौशन हो सके.

  कांग्रेस जाति व क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांटकर शासन करना चाहती है: विष्णुदत्त शर्मा

उन्होंने ने कहा कि चंदेरी बैजू बावरा की नगरी है और इसीलिए हम यहां होने वाले संगीत महोत्सव को एक राष्ट्रीय पहचान दिलवाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि Gwalior संगीत सम्राट तानसेन की नगरी है इसीलिए Gwalior और चंदेरी को भी जोड़ने की जरूरत है. सिंधिया ने कहा कि मेरे लिए यह पूरा क्षेत्र एक गुलदस्ता है और मैं चाहता हूं की हर एक समाज को उसका मान और पहचान मिले.

मोदी ने विश्व पटल पर स्थापित किया भारत का नाम

  पूरे देश में चल रही है प्रधानमंत्री मोदी की लहरः डॉ. मोहन यादव

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि बीते 10 सालों में दुनिया में भारत एक सशक्त देश के रूप में उभरा है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में देश का नाम विश्व पटल पर स्थापित हुआ है. आज भारत की बात दुनिया के हर मंच पर सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों को अनाज, आयुष्मान कार्ड, गैस सिलेंडर दिया और एक प्रधानमंत्री के रूप में उनका संकल्प है कि एक विकासशील देश से हम जल्दी ही एक विकसित भारत के रूप में स्थापित होंगे. लेकिन इस संकल्प की पूर्ति के लिए उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना और प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment