राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए देशवासी मतदान करें: गुरुशरण महाराज

राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए देशवासी मतदान करें: साध्वी

दतिया, 01 मई (Udaipur Kiran) . पंडोखर सरकार धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज के सानिध्य में चल रहे पण्डोखर धाम महोत्सव के अवसर पर Wednesday श्रीराम महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा संपन्न हुआ, जिसमें अनेक साधु संत महात्मा भी पहुंचे.

Wednesday से पण्डोखर सरकार धाम में साध्वी पीतांबरा देवी की श्रीराम कथा भी प्रारंभ हुई संतों और श्रद्धालु भक्तों के साथ यज्ञनारायण भगवान की परिक्रमा करते हुए कहा कि इस समय लोकतंत्र का भी महायज्ञ चल रहा है इसमें राष्ट्रहित और सनातन की रक्षा के लिए सभी देशवासी मतदान अवश्य करें. इस अवसर पर विख्यात कथा वाचक संजीव कृष्ण शास्त्री एवं अनेक संतों ने उपस्थित भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया.

  मप्र में तय समय पर 18 जून के आसपास पहुंचेगा मानसून, आईएमडी ने देर रात जारी किया पूर्वानुमान

गुरुशरण महाराज ने पंडोखर धाम महोत्सव के अवसर पर यहां चल रहे नवकुण्डीय श्रीराम महायज्ञ की पूर्ण आहुति के अवसर पर लोगों से आमचुनाव ने बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया है. वहीं पंडोखर धाम महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से जयसिंह राजा एंड ग्रुप के कलाकारों द्वारा अनेक हास्य व्यंग्य पूर्ण प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को हंस हंसकर लोटपोट होने मजबूर कर दिया.

  विदिशाः मेडिकल कॉलेज की नर्स की संदिग्ध मौत, हॉस्टल के बाथरूम में मिली बेहोश

(Udaipur Kiran) /संतोष/मयंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *