ग्वालियर: शहर में चार या पांच मई को बदलेगा मौसम, होगी बूंदाबांदी

Gwalior, 01 मई (Udaipur Kiran) .बार-बार हवा का रुख बदलने से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. पिछले दो दिन से दक्षिण-पश्चिम से आ रही नमी युक्त हवा की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि चार या पांच मई को Gwalior-चंबल संभाग में कहीं-कहीं तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदबांदी हो सकती है लेकिन तेज बारिश की संभावना कम है.

  भगवान राम का पूरा जीवन आदर्शों, संघर्षों से भरा पड़ा : महंत उद्वावदास महाराज

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से Gwalior शहर में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो रहा था लेकिन बीते Tuesday से तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पिछले दिन की तुलना में Wednesday को भी अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 3.0 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान भी 6.0 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम है.

  मप्र: जीतू पटवारी का नया दावा, प्रदेश कार्यालय में वास्तुदोष, भाजपा के आशीष ने फिर ली क्लास

स्थानीय मौसम विज्ञानी हुकुम सिंह ने Wednesday को बताया कि पिछले दो दिन से दक्षिण-पश्चिम से नमी वाली हवा आ रही है. इसी वजह से तापमान में गिरावट हो रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में एक पश्चिमी विक्षोभ लद्दाख में सक्रिय है. इसी के पीछे तीन मई की रात एक और पश्चिमी विक्षोभ हिमालय में आने वाला है. इधर दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश से विदर्भ और मराठवाड़ा से लेकर Karnataka तक हवा का विच्छेदन बना हुआ है. इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव Gwalior-चंबल संभाग में भी नजर आएगा. यहां तीन मई को बादल आ सकते हैं जबकि चार या पांच मई को कहीं-कहीं तेज हवा और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है.

  सीएम डॉ यादव समेत भाजपा और कांग्रेस नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की मां माधवी राजे के निधन पर दुख जताया

(Udaipur Kiran) /मयंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *