बिहार के किशनगज में सिलेंडर ब्लास्ट से एक परिवार के चार की मौत, तीन की हालत नाजुक

किशनगंज के डीएम आग लगने की घटना में हुई मौत के बाद घटनास्थल पर अधिकारियों से बात करते हुए.

पटना, 01 मई (Udaipur Kiran) . Bihar में किशनगंज जिले के पौआखाली में रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें पूर्णिया में भर्ती करवाया गया है. इस दुर्घटना को लेकर सीएम नीतीश ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

Police के मुताबिक, गैस सिलेंडर में आग लग गई. जब तक परिवार के लोग संभल पाते तब तक आग पूरे किचन में फैल गई. देखते ही देखते गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. इसकी जद में परिवार के छह लोग आ गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलते ही Police और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.

  राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार करने वाले दलों को न दें वोटः अमित शाह

आनन-फानन में घायलों को पहले किशनगंज में भर्ती करवाया गया. यहां से सभी को जीएमसीएच, पूर्णिया में भर्ती करवाया गया. यहां डाक्टरों ने महिला और उसके तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया. बच्चे के मामा और मौसी का गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों में किशनगंज के पौआखाली गांव निवासी मो. अंसार की पत्नी साहिबा के अलावा उनके बच्चे अनीशा, आरुषि और अनीश हैं. इस दुखद हादसे के बाद से परिजन में चीख-पुकार मची है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. मृतका का पति Meerut में काम करता है.

  चेन्नई : सड़क दुर्घटना में मां व बेटों सहित चार की मौत

सीएम नीतीश ने जताया शोक

Chief Minister नीतीश कुमार ने किशनगंज जिले के पौआखाली के ननकार गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से हुये हादसे में चार लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. Chief Minister ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है. Chief Minister ने घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. Chief Minister ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

  जयपुर-आगरा हाईवे पर यूपी रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर, पांच महिलाओं की मौत

(Udaipur Kiran) / गोविन्द/चंद्र प्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *