सलमान खान फायरिंग केस: पुलिस कस्टडी में अनुज थापन के सुसाइड की जांच सीआईडी करेगी

सलमान खान के घर पर फायरिंग के लिए हथियार देने वाले आरोपित की आत्महत्या की जांच राज्य सीआईडी करेगी

Mumbai , 01 मई (Udaipur Kiran) . फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में हथियार सप्लाई करने वाले अनुज थापन की Police कस्टडी में आत्महत्या की जांच राज्य सीआईडी करेगी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल में भेज दिया गया है.

Police के अनुसार अनुज थापन ने आज सुबह चद्दर का फंदा बना कर आत्महत्या कर लिया था. इसकी जानकारी मिलते ही Police की टीम तत्काल अनुज थापन को अस्पताल ले गई लेकिन Doctors ने अनुज को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद इस मामले को Home Ministry ने गंभीरता से लिया और इसकी छानबीन राज्य सीआईडी को सौंप दी है.

  ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को किया गिरफ्तार

Police के अनुसार आरोपित सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन ने 15 मार्च को सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपितों विक्की गुप्ता और सागर पाल को हथियार दिए थे. इसी हथियार से विक्की और सागर ने सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को सुबह फायरिंग की थी और Gujarat भाग गए थे. Mumbai Police ने दोनों को Gujarat से गिरफ्तार कर लिया और तापी नदी से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया था.

  मथुरा और काशी के लिए चाहिए 400 सीट : हिमंत बिश्व सरमा

इसके बाद दोनों से पूछताछ के आधार पर 25 अप्रैल को सोनू सुभाष चंदर और अनुज थापन को Punjab से गिरफ्तार किया गया था. दोनों को कोर्ट ने पहले चार दिनों और बाद में 8 मई तक Police कस्टडी में भेज दिया था. Mumbai Police की टीम सोनू चंदर और अनुज थापन से Mumbai मुख्यालय के लॉकअप में पूछताछ कर रही थी. इस मामले में Police ने चारों आरोपितों पर मकोका लगाया है. साथ ही साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्रोई और उसके भाई अनमोल विश्रोई को वांछित आरोपित बनाया है.

  कांग्रेस ने सदैव पिछड़े वर्ग के आरक्षण का विरोध किया : के. लक्ष्मण

(Udaipur Kiran) /राजबहादुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *