छत से गिरे विदेशी युवक की मौत, विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

विदेशी युवक की मौत

राजसमंद, 3 मई (Udaipur Kiran) . दरीबा माईंस में कार्यरत विदेशी युवक की मौत के मामले मे रेलमगरा Police ने विदेश मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. रेलमगरा उपखण्ड क्षेत्र में स्थित दरीबा माईंस में कार्यरत पेरू के 38 वर्षीय लुइस एंजेल दो मई की रात को कंपनी के मकान की छत पर घूमते समय नीचे गिर गया. उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद रेलमगरा थाना प्रभारी के साथ एएसपी ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया. साथ ही फोरेंसिक टीम, एमओबी टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

  चारागाह भूमि पर बने 150 मकानों का अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर के आगे बैठीं महिलाएं

रेलमगरा थाना प्रभारी प्रभु सिंह के अनुसार लुइस एंजेल मोबाइल पर बात करते हुए छत पर घूम रहा था कि बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी और उसे दरीबा स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां Doctors ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस पर Police ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. सूचना पर Udaipur से फोरेंसिक यूनिट, जिला मोबाइल यूनिट व एमओबी टीम मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए. जुइस एंजेल के भाई मारकोस की रिपोर्ट पर रेलमगरा थाना Police ने अकाल मौत होने का प्रकरण दर्ज किया. साथ ही Police ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवा उसके भाई मारकोस को सौंप दिया. इधर, राजसमंद जिला Police द्वारा मृतक के वीजा, पासपोर्ट व आईडी दस्तावेज सहित हादसे में मौत की तथ्यात्मक रिपोर्ट भारत सरकार के विदेश मंत्रालय को भेज दी गई.

  बदमाशों को दी विधायक ने चेतावनी, कब्जा करने नहीं दूंगी-अब गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

(Udaipur Kiran) /रोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *