नारायण दर्शन यात्रा का आयोजन: संतो ने घुमंतु बस्तियों में दिया समरसता का संदेश

नारायण दर्शन यात्रा का आयोजन

jaipur, 3 मई (Udaipur Kiran) . Rashtriya Swayamsevak Sangh के सेवा विभाग के कार्यकर्ताओं ने Friday को झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र के आनंद चौराहा स्थित लुहार बस्ती में नारायण दर्शन यात्रा निकाली. भजन-कीर्तन करते स्थानीय कार्यकर्ताओं ने लुहार बस्ती की परिक्रमा की. अनेक संतों ने सेवा बस्ती में लुहार समाज के साथ एक जाजम पर बैठे और धर्म चर्चा की.

  बीकानेर में आठ लाख से अधिक पौधों का वितरण होगा

Saturday को सुबह सात बजे मुरलीपुरा की देवधारा कॉलोनी में नारायण दर्शन का कार्यक्रम होगा. गायत्री चेतना केन्द्र मुरलीपुरा के मनु महाराज के सान्निध्य में कार्यकर्ता भजन-कीर्तन करते चलेंगे. वहीं शाम को नारायण बस्ती में. यहां सियारामदास महाराज की बगीची के महंत हरिशंकर वेदांती का सान्निध्य प्राप्त होगा. Saturday सुबह ही दादी का फाटक स्थित लुहार बस्ती में भी यह कार्यक्रम होगा. पांच से सात मई तक तीन अलग-अलग बस्तियों में नारायण दर्शन के कार्यक्रम होंगे.

  चिकित्सा विभाग एवं गुजरात के सत्य साईं हर्ट हॉस्पिटल के बीच एमओयू नवीनीकरण

Rashtriya Swayamsevak Sangh के सेवा विभाग के महानगर प्रमुख राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि अभी तक jaipur महानगर की लगभग 57 बस्तियों में यह कार्यक्रम हो चुके है. नारायण दर्शन यात्रा के अंगर्गत बस्तियों में जाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया जा रहा है. छुआछूत और अस्पृश्यता के खिलाफ इस यात्रा का समाज द्वारा अच्छा समर्थन मिल रहा है. यह अभियान 10 मई तक चलेगा. jaipur महानगर की सभी 258 बस्तियों में नारायण दर्शन के कार्यक्रम किए जाएंगे.

  रामदेवरा में बनने वाली गोडावण टनल के निर्माण पर मंथन कर रहा वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट

(Udaipur Kiran) सैनी/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *