पूर्वी उत्तर प्रदेश में लू तेज, घर से न निकलें बच्चे व बुजुर्ग

पूर्वी Uttar Pradesh में लू चलने की चेतावनी, घर से न निकले बच्चे व बुजुर्ग

कानपुर,26 अप्रैल (Udaipur Kiran) . मौसम विभाग ने पूर्वी Uttar Pradesh के कई जिलों में Friday को लू चलने की चेतावनी जारी की है. पूरे Uttar Pradesh में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही गंभीर रोगी, बच्चे एवं बुजुर्ग दोपहर के समय धूप में न निकलने से बचें.

  प्रयागराज मण्डल में चेकिंग अभियान के लिए एसपीजी स्क्वाड का गठन

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय Kanpur के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि आगामी पांच दिन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है.

पश्चिमी Uttar Pradesh के Meerut , Ghaziabad , Bulandshahr , संभल, एटा, आगरा, समेत 18 जनपदों में गरज—चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

  लोस चुनाव : तृतीय चरण की 10 लोकसभा सीटों पर पांच मई को प्रचार का अंतिम दिन

वहीं दूसरी तरफ पूर्वी Uttar Pradesh के Kanpur मण्डल,फतेहपुर, Kaushambi प्रयागराज, Varanasi , मिर्जापुर,गाजीपुर, बलिया, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, रायBareilly, सुलतानपुर समेत 34 जनपदों में Friday को लू चलने की चेतावनी जारी की गई है.

उन्होंने बढ़ती तपन से बचने के लिए पूर्वी Uttar Pradesh के लोगों से लू से बचने के लिए अपील करने साथ ही गंभीर रूप से बीमार और बच्चों एवं बुजुर्गों को दोपहर के वक्त घर से न निकलने की सलाह देने के साथ ही चेतावनी दी है कि यदि बहुत आवश्यक हो तो तभी निकलें और लू लगने से बचाव के लिए तरल पदार्थों का सेवन अवश्य करें.

  सीआईएससीई: 10वीं में शगुन जिला टॉपर तो 12वीं में गौरा अव्वल

(Udaipur Kiran) / राम बहादुर/बृजनंदन

Leave a Comment