राज्य की लचर कानून व्यवस्था के कारण नहीं थम रही हवाला और तस्करी- बगड़ी

श्रवण 

jaipur, 26 अक्टूबर . भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगडी ने कहा कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर पिछले 16 दिनों में ही 244 करोड रुपये की ड्रग्स, शराब और नकदी की जप्ती State government की कानून व्यवस्था की की नाकामी साबित करने के लिए काफी है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के पांच साल के शासन में जमकर लूट खसोट और तस्करी के साथ हवाला का कारोबार हुआ है लेकिन State government की ओर से इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे में इन तस्करों और हवाला कारोबारियों के हौंसले इतने बुलन्द है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी इनका काम नहीं रुक रहा है.

  तेज गर्मी-लू को देखते हुए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश

उन्होंने Thursday को जारी बयान में कहा कि Assembly Elections की आचार संहिता लगने के बाद सतर्क हुई सुरक्षा एंजेसियों ने हाल ही में करोड़ों रुपए मूल्य की अवैध शराब, Gold, ड्रग्स और हवाला के रुपये जब्त किए हैं. इससे ये साबित हो गया कि प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था के कारण अब तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण सिंह बगडी ने कहा कि राज्य में 9 अक्टूबर से अब तक 244 करोड़ रुपये की नकदी और अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है. राजय की कांग्रेस सरकार ने चुनावों में धनबल के इस्तेमाल की योजना तैयार की थी उसे निर्वाचन विभाग के अधिकारी फेल साबित कर रहे हैं. निर्वाचन विभाग की एंजेंसियों ने Police व आयकर विभाग के साथ मिलकर 39 करोड़ 30 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं. इसी प्रकार आबकारी विभाग, Police, जीएसटी विभाग और आरपीएफ द्वारा 20 करोड़ 12 लाख रुपए मूल्य की 10 लाख 60 हजार 855 लीटर अवैध शराब जब्त की गई. इस दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, Police और अन्य एजेंसियों ने 46 करोड़ 76 लाख रुपए के ड्रग्स एवं मादक पदार्थ जब्त किए गए. Police, आयकर, कस्टम, जीएसटी और आरपीएफ ने 30 करोड़ 40 लाख रुपए का Gold-Silver एवं अन्य बहुमूल्य धातुएं जप्त की हैं. प्रदेश में विभिन्न एजेन्सियों द्वारा 84 करोड़ 22 लाख रुपए जब्त किए है.

  सडक़ पार कर रहे श्रमिक को वाहन ने लिया चपेट में, मौत

उन्होंने कहा कि jaipur जिले में अब तक सबसे अधिक 54.62 करोड़ रुपए मूल्य की जप्त किए गए हैं. वहीं Alwar जिले में 15.53 करोड़ रुपए, Udaipur में 15.36 करोड़, Bhilwara में 14.26 करोड़, Banswara में 14.25 करोड़, Jodhpur में 12.08 करोड़, बाड़मेर में 10.98 करोड़, चित्तौड़गढ़ में 9.81 करोड़, Nagaur में 9.33 करोड़, हनुमानगढ़ में 8.87 करोड़, गंगानगर में 8.84 करोड़, Sikar में 8.25 करोड़ रुपये मूल्य की जब्ती की गई है. एनफोर्समेंट एजेंसियां Rajasthan में मुस्तैदी से काम कर रही है.

  नौ तपा 25 मई से 2 जून तक: नौ दिन सूर्य देव बरसाएंगे आग