टिड्डी दल की तरह घूम रहा ईडी दलः सीएम गहलोत

टिड्डी दल की तरह घूम रहा ईडी दलः  सीएम गहलोत

बीकानेर, 2 नवंबर . सीएम Ashok Gehlot ने कहा कि जिस प्रकार पड़ोसी देश से टिड्डी दल राज्य में प्रवेश करता है, उसी प्रकार केन्द्र से प्रवर्तन निदेशालय का दल लगातार राज्य में आ रहा है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के घर बिना किसी केस के छापेमारी की गई है. उनके दोनों बेटों को नोटिस दिया गया है. आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को भी दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है. देश के विभिन्न आर्थिक अपराधी आज विदेशों में बैठे हैं. ये बताता है कि ईडी की मारक क्षमता कम हुई है. हम ईडी की मजबूती चाहते हैं. आर्थिक भगोड़े पकड़े जाने चाहिए, परन्तु आज ईडी का दुरूपयोग राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के विरूद्ध किया जा रहा है. विपक्ष द्वारा शासित सभी राज्यों में यह प्रवृत्ति देखने में आ रही है.

  ‘ग्रीनमैन ऑफ़ इंडिया’ ने चलाया गांवों में पक्षियों के पानी के लिए मिट्टी परिंडे लगाने का अभियान

जिले के नाेखा विधानसभा क्षेत्र में सुशीलादेवी डूडी के समर्थन में आयोजित सभा में गहलोत ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रायोजित षडयंत्रों के द्वारा भ्रष्टाचार एवं घोटालों के मिथ्या आरोप लगाकर तत्कालीन यूपीए सरकार को हराया गया. आज उन तथाकथित घोटालों की कहीं भी चर्चा नहीं है. वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा Madhya Pradesh , Karnataka, मणिपुर, गोवा सहित विभिन्न राज्यों में चुनी हुई सरकारों को अस्थिर किया गया. जनता के आशीर्वाद से Rajasthan में उनका ये षडयंत्र कामयाब नहीं हो सका. इस तरह की प्रवृत्तियां लोकतंत्र के लिए हानिकारक हैं.

  डोटासरा यूपी, दिल्ली, हरियाणा व पंजाब में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे

इस अवसर पर कांग्रेस के Rajasthan प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री भंवरसिंह भाटी, डॉ. तनवीर मालावत सहित कई नेता मंचासीन थे.

/राजीव