ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं आंशिक रद्द- रीशड्यूल

ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेलसेवाएं आंशिक रद्द,रेगुलेट,रीशड्यूल रहेगी

Ajmer , 2 नवम्बर . jaipur मण्डल के फुलेरा-मदार रेलखण्ड के मध्य स्थित लाडपुरा-किशनगढ़ स्टेशनों के मध्य ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनल प्रणाली कार्य के लिए तथा Ajmer मण्डल के मदार-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित सराधना-मंगलियावास स्टेशन के मध्य ब्रिज संख्या 383 पर आरसीसी बॉक्स डालने के लिए एवं राजकियावास-मारवाड़ जं. के मध्य मारवाड़ यार्ड में अनुरक्षण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाड़ी संख्या 12414, जम्मूतवी-Ajmer रेलसेवा चार नवम्बर 23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह jaipur तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा jaipur-Ajmer के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 12413, Ajmer -जम्मूतवी रेलसेवा पांच नवम्बर 23 Ajmer के स्थान पर jaipur स्टेशन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा Ajmer -jaipur के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 12015, New Delhi-Ajmer रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को New Delhi से प्रस्थान करेगी वह jaipur तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा jaipur-Ajmer के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाडी संख्या 12016, Ajmer -New Delhi रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को Ajmer के स्थान पर jaipur से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा Ajmer - jaipur के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

  पुरानी माइंस में दिखा लेपर्ड, कुत्ते-बछड़े का शिकार किया

गाडी संख्या 12991, Udaipur-jaipur रेलसेवा जो पांच नवम्बर 23 को Udaipur से प्रस्थान करेगी वह Ajmer तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा Ajmer -jaipur के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 12992, jaipur-Udaipur रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को jaipur के स्थान पर Ajmer से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा jaipur-Ajmer के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 19618, रेवाड़ी-मदार रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा फुलेरा-मदार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 12195, आगराफोर्ट-Ajmer रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को आगराफोर्ट से प्रस्थान करेगी वह खातीपुरा तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा खातीपुरा-Ajmer के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाडी संख्या 12196, Ajmer -आगराफोर्ट रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को Ajmer के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा Ajmer -खातीपुरा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 20979, Udaipur-jaipur रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को Udaipur से प्रस्थान करेगी वह Ajmer तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा Ajmer -jaipur के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

  जैन धर्म व सनातन धर्म की तीर्थ यात्रा का अनूठा संगम

गाडी संख्या 20980, jaipur-Udaipur रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को jaipur के स्थान पर Ajmer से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा jaipur-Ajmer के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाडी संख्या 19735, jaipur-मारवाड़ जं. रेलसेवा 06 नवम्बर 23 को jaipur से प्रस्थान करेगी वह Ajmer तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा Ajmer -मारवाड़ जं. के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. गाडी संख्या 19736, मारवाड़ जं.-jaipur रेलसेवा छह नवम्बर 23 को मारवाड़ जं. के स्थान पर Ajmer से संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा मारवाड़ जं.-Ajmer के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

रेगुलेट रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या 07116, jaipur-Hyderabad रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को jaipur से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा मार्ग में jaipur-मदार के मध्य 01 घंटे रेगुलेट रहेगी. गाडी संख्या 14802, इंदौर-Jodhpur रेलसेवा 06 नवम्बर 23 को Indore से प्रस्थान करेगी वह Ajmer स्टेशन पर 30 मिनट

  जयपुर पुलिस कमिश्नर ने बगरू थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों को दी राहत

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

गाडी संख्या 15013, Jaisalmer -काठगोदाम रेलसेवा छह नवम्बर 23 को Jaisalmer से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया Jodhpur -मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी.

गाडी संख्या 15014, काठगोदाम-Jaisalmer रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को काठगोदाम से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-मेडता रोड-Jodhpur होकर संचालित होगी.

रीशड्यूल रेलसेवाएं

गाडी संख्या 09616, मारवाड़ जं.-Ajmer एक्सप्रेस रेलसेवा छह नवम्बर 23 को मारवाड़ जं. से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

गाडी संख्या 19617, मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को मदार से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

गाडी संख्या 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रेलसेवा पांच नवम्बर 23 को Shri Ganga Nagar से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

गाडी संख्या 14801, Jodhpur -Indore एक्सप्रेस रेलसेवा तीन नवम्बर 23 व पांच नवम्बर 23 को Jodhpur से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी.

/संतोष