इलेक्टोरल बॉन्ड सबसे बड़ा घोटाला, चौंकाने वाले परिणाम आएंगे : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत

इलेक्टोरल बॉन्ड सबसे बड़ा घोटाला, चौंकाने वाले परिणाम आएंगे : पूर्व सीएम गहलोत

Jaisalmer , 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Rajasthan के पूर्व Chief Minister Ashok Gehlot ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड सबसे बड़ा घोटाला है. इस बार Lok Sabha चुनाव-2024 में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे.

पूर्व Chief Minister गहलोत Wednesday को Jaisalmer में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण के पति खुद कह रहे हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड का घोटाला इस दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला है. स्थित बहुत बुरी है. गहलोत ने कहा कि भाजपा वॉशिंग मशीन हो गई, जो कांग्रेसियों को भ्रष्टाचारी बता कर पहले ईडी CBI का डर बताती है और जब भाजपा में ले जाती है तब साफ हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि ये 400 का नारा इसीलिए दे रहे हैं कि आगे चुनाव भी नहीं होंगे. मगर ये तो मान के बैठे हैं कि हम ही जीतेंगे. चुनावों में दो- दो Chief Minister जेल में है. हमारे खाते ही बंद कर दिए तो हम चुनाव कैसे लड़ेंगे. पूरी दुनिया पूरी बोल रही है कि ये गलत हो रहा है. कांग्रेस ऐसे माहौल में अपने कार्यकर्ताओं के जोश के साथ चुनाव लड़ रही है.

  छत से गिरे विदेशी युवक की मौत, विदेश मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट

गहलोत ने यह भी कहा कि इस बार चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. जनता सब तय करती है और पूरा साफ कर देती है. बहुत समझदार है. मोदी जी घमंड में है, पता ही नहीं चलेगा कब सरकार चली गई. लोकतंत्र में धर्म कि राजनीति नहीं चलती है. लोकतंत्र संविधान से चलता है. देश में हालात में बहुत गंभीर है. 400 का नारा ऐसे दे रहे हैं, जैसे इन्होंने जिंदगी भर का ठेका ले लिया है. हालांकि ये नहीं जानते कि माई बाप जनता है.

  अवैध बजरी गतिविधियों के खिलाफ अभियान में 66 वाहन जब्त, 17 एफआईआर दर्ज

गहलोत ने यह भी कहा कि तीन महीने में ही सरकार की Rajasthan में हालत खराब है. अब लोग हमको याद करते हैं हमारे कामों को याद करते हैं. कन्हैया लालMurder कांड में इन्होंने झूठ बोला. जबकि हमने 50 लाख की सहायता और नौकरी दी. मगर झूठ बोला कि 5 लाख ही दिए. ऐसे में चुनावों में माहौल को खराब किया. हमने जनता को सब कुछ दिया मगर जनता ने हमकों नकार दिया. जनता ने ठान लिया था. बोले- जनता ने मानस बना लिया है और इस बार चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. रविंद्र सिंह भाटी को कितना चैलेंज मानते है के सवाल पर गहलोत बिना कुछ बोले रवाना हो गए. Barmer रोड़ पर आयोजित हुई सभा में हरीश चौधरी, सालेह मोहम्मद, रूपा राम धनदेव व कांग्रेस के Lok Sabha उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल मौजूद रहे.

  राजस्थान विश्वविद्यालय खेल बोर्ड द्वारा पहली बार ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 16 मई से

गौरतलब है कि Barmer Jaisalmer Lok Sabha चुनाव 26 अप्रैल को होने है. Jaisalmer में आज चुनावी सभा के लिए Ashok Gehlot विशेष विमान से 10.30 बजे Jaisalmer पहुंचे. Barmer रोड पर आयोजित हुई सभा में 13 मिनट का भाषण देकर वे आगे सभा में देरी होने का कारण बताकर विशेष विमान से jaipur लौट गए.

(Udaipur Kiran) /चन्द्रशेखर/ईश्वर

Leave a Comment