नेपाल : सत्ता गठबन्धन के बदलने के बाद 24 घंटे में चार मुख्यमंत्रियों का इस्तीफा

काठमांडू, 04 अप्रैल . नेपाल में सत्ता गठबन्धन बदलने के बाद पिछले चौबीस घंटे में चार प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इनमें तीन नेपाली कांग्रेस की सरकार गिरी है जबकि एक माओवादी के Chief Minister को पद छोड़ना पडा है.

माओवादी और कांग्रेस के बीच सत्ता गठबन्धन टूटने का असर अब प्रदेश सरकार पर देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में चार प्रदेश के Chief Minister को अपना इस्तीफा देना पड़ा है. Wednesday को कर्णाली और गण्डकी प्रदेश के Chief Minister के इस्तीफे के बाद आज लुम्बिनी और सुदूरपश्चिम प्रदेश के Chief Minister ने अपना इस्तीफा दे दिया है. इनमें कर्णाली में माओवादी के Chief Minister ने नए गठबन्धन के तहत एमाले को सौंपने के लिए इस्तीफा दिया है.

  ब्रिटेन में युवक ने पांच लोगों पर किया हमला, एक की मौत

कर्णाली के Chief Minister राज कुमार शर्मा ने पार्टी के दबाव के बाद कल इस्तीफा दे दिया. हालांकि पिछले कई दिनों से वो इस्तीफा देने से इनकार कर रहे थे लेकिन पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड के बार-बार निर्देश देने के बाद उन्हें मजबूर होकर अपना पद छोडना पड़ा.

Wednesday को ही गण्डकी प्रदेश के Chief Minister सुरेन्द्र राज पाण्डे ने बहुमत नहीं जुटने के अभाव में इस्तीफा दे दिया. माओवादी के समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस के नेतृत्व में रही पाण्डे की सरकार गिर गई. इस प्रदेश में अब एमाले का Chief Minister के पद पर दावेदारी होने वाली है. नए गठबन्धन के मुताबिक एमाले को तीन प्रदेश में Chief Minister का पद मिलने वाला है.

  लाल सागर में कंटेनर पर मिसाइल से हमला, हूती विद्रोहियों पर संदेह

आज एक-एक विधायक की कमी के बाद बहुमत नहीं जुटा पाने के कारण लुम्बिनी और सुदूरपश्चिम प्रदेश के Chief Minister ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लुम्बिनी में अपने पक्ष में रहे एक स्वतंत्र विधायक के विपक्षी गठबन्धन के साथ मिल जाने के बाद लुम्बिनी प्रदेश सरकार गिर गई और Chief Minister डिल्ली बहादुर चौधरी को अपना पद छोड़ना पड़ा. इसी तरह सुदूरपश्चिम प्रदेश की सरकार में सहभागी नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के आन्तरिक विवाद के बाद एक Member of parliament के विपक्ष में रहने के बाद Chief Minister कमल बहादुर शाह को अपना पद छोड़ना पड़ा. इस प्रदेश में नए गठबन्धन के तहत एकीकृत समाजवादी को Chief Minister का पद मिलने वाला है.

  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों में फिलिस्तीन समर्थकों ने भवनों पर कब्जा किया, पुलिस बुलानी पड़ी

/ पंकज दास/प्रभात

Leave a Comment