ओंकारेश्वर पहुंचे संघ प्रमुख, आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची निर्माणाधीन प्रतिमा का किया अवलोकन

ओंकारेश्वर पहुंचे डॉ. भागवत, आदि शंकराचार्य की 108 फीट निर्माणाधीन प्रतिमा का किया अवलोकन

-Friday सुबह करेंगे ज्योर्तिलिंग के दर्शन

खंडवा, 04 अप्रैल . Rashtriya Swayamsevak Sangh के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत इन दिनों मध्य प्रदेश के प्रवास पर हैं. वे Thursday शाम को खंडवा जिले में स्थित तीर्थनगरी ओंकारेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने ओंकार पर्वत पर निर्माणाधीन आदिगुरु शंकराचार्य की 108 फीट की निर्माणाधीन प्रतिमा की परियोजना का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन प्रोजेक्ट के विषय में मौके पर उपस्थित अधिकारियों तथा इंजीनियरों से बड़ी स्क्रीन पर देखकर जानकारी ली और पूरे प्रोजेक्ट को समझा.

  पद्म श्री से सम्मानित वयोवृद्ध लेखिका मालती जोशी का निधन

इसके बाद सरसंघचालक डॉ भागवत ओंकारेश्वर के बिल्लोरा स्थित श्री आश्रम पहुंचे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे. डॉ भागवत Friday, 5 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचकर दर्शन तथा पूजन करेंगे. इसके बाद वे मालवा तथा मध्य प्रांत के पदाधिकारी की बैठक लेंगे.

महामंडलेश्वर विवेकानंद पुरी महाराज ने बताया कि डॉ मोहन भागवत एकात्म धाम के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया है. इसके बाद यहां चल रहे कार्यों को अब गति मिलने की उम्मीद है. सरसंघचालक डॉ भागवत ने यहां जो दिशा–निर्देश दिए हैं, उससे यह लगने लगा है कि एकात्म धाम बनाने का जो उद्देश्य है, वह अब पूर्ण होगा. एकात्म धाम बनाने का मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता को सकल विश्व तक फैलाना है, जिससे मानव कल्याण सुनिश्चित किया जा सके. डॉ मोहन भागवत ने आज यहां आकर हम सभी को जो आवश्यक बातें कही हैं, उससे निश्चित रूप से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे.

  सुप्रीम कोर्ट ने सरिस्का टाइगर रिजर्व के आसपास खनन की सभी गतिविधियों पर लगाई रोक

/आकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *