चोर गैंग उजागर, 11 वारदातें कबूली, बड़ी मात्रा में जेवर-नकदी बरामद

Udaipur. Police ने तीन जिलों में चोरी की 11 वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा किया है. गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 13 लाख 47 हजार रुपए नकद, 23 तोला Gold और एक किलो 100 ग्राम Silver बरामद की गई है. तीनों आरोपियों ने Udaipur, चित्तौडग़ढ़ और Bhilwara जिले में वारदातें कबूली है.

कार्रवाई मावली थाना Police के ओर से की गई. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि एएसपी डॉ. प्रियंका, प्रशिक्षु आइपीएस प्रशांत किरन और डिप्टी कैलाश कुंवर के सुपरविजन में कार्रवाई हुई. आरोपी रेलमगरा निवासी हीरालाल पुत्र भगवान अहीर, सुरेश पुत्र किशन सालवी और मुकेश पुत्र शिवलाल सोनी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हीरालाल हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 12 केस पहले से दर्ज होना सामने आया है. पहले हीरालाल और सुरेश को पकड़कर पूछताछ की तो तीसरे साथी की जानकारी मिली, वहीं वारदातों का खुलासा हो गया.

  मध्यकालीन भारत के प्रमुख शासक : महाराणा संग्राम सिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती

और खुलासा होने की संभावना: गिरफ्तार आरोपियों ने वारदातों में चुराए जेवर को खुर्द बुर्द कर दिया. खुलासा होने के बाद अभी आरोपियों से करीब तीन किलो Silver के जेवर और कीमती सामान की बरामदगी बाकी है. गिरोह से और भी लोग जुड़े हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

  मध्यकालीन भारत के प्रमुख शासक : महाराणा संग्राम सिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती

दिन दहाड़े करते चोरियां: Police ने बताया कि गैंग के आरोपी चोरी की ज्यादातर वारदातें दिन में ही करते रहे हैं. कई बार तो एक ही दिन में दो-दो घरों को निशाना बनाया गया. चोरी से पहले बदमाश क्षेत्र में पहुंचते और सुरक्षित माहौल देखकर सूने मकानों के ताले तोड़ देते.

  मध्यकालीन भारत के प्रमुख शासक : महाराणा संग्राम सिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती

Leave a Comment