ग्वालियरः घर-घर पीले चावल देकर मतदान का बुलावा, ‘चलें बूथ की ओर’ अभियान जारी

Gwaliorः घर-घर पीले चावल देकर मतदान का बुलावा, 'चलें बूथ की ओर' अभियान जारी

– आकर्षक रंगोली उकेरकर एवं मेंहदी रचकर भी किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

Gwalior, 1 मई (Udaipur Kiran) . जिले में कहीं पीले चावल देकर तो कहीं रंगोली बनाकर, कहीं पर मेंहदी रचकर तो कहीं शपथ दिलाकर व रैली निकालकर लोगों को 7 मई के दिन अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर वोट डालने का बुलावा दिया जा रहा है. “चलें बूथ की ओर” अभियान के तहत जिलेभर में इस प्रकार की मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित हो रही हैं. एक मई से शुरू हुआ यह अभियान 7 मई तक जारी रहेगा. इन गतिविधियों के साथ-साथ घर-घर मतदाता सूचना पर्ची बाँटने का काम भी किया जा रहा है.

  मध्यप्रदेश में दो दिन बारिश बारिश-आंधी का अलर्ट, फिर बढ़ेगी भीषण गर्मी

Wednesday को Gwalior पूर्व विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक-269 से 271 में जुड़ी बस्तियों, सनातन धर्म मंदिर रोड़, अचलेश्वर रोड़ व एमएलबी कॉलेज के पीछे स्थित ललितपुर कॉलोनी, शंकर मोहल्ला, जाटव मोहल्ला, प्रजापति मोहल्ला एवं अन्य बस्तियों में “चलें बूथ की ओर” अभियान के तहत शासकीय सेवक घर-घर पहुँचे और पीले चावल देकर 7 मई को सभी से मतदान केन्द्र पर पहुँचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने का आह्वान किया.

  सीहोरः सलकनपुर मंदिर परिसर में देवी लोक निर्माण कार्य के चलते वाहनों का आवागमन 13 जून तक प्रतिबंधित

इसी तरह महिला बाल विकास की शहरी परियोजना क्रमांक-5 से जुड़ी बस्तियों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन से जुड़ीं स्व-सहायता समूहों की दीदियों ने घर-घर दस्तक देकर मतदान का बुलौआ दिया. साथ ही विभिन्न गलियों व लोगों के द्वार पर आकर्षक रंगोली उकेरकर एवं महिला मतदाताओं के हाथों में मेंहदी रचकर उन्हें मतदान करने के लिये प्रेरित किया.

  श्योपुर: डोडाचूरा तस्कर को तीन साल की जेल, पांच हजार का जुर्माना

बता दें कि Lok Sabha आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत Gwalior जिले में भी 7 मई को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *