राज्य सरकार सुनिश्चित करें कि प्रदेश में कहीं ना हो बाल विवाह- हाईकोर्ट

5

jaipur, 1 मई (Udaipur Kiran) . Rajasthan हाईकोर्ट ने State government को कहा है कि वह सुनिश्चित करे की प्रदेश में कही भी बाल विवाह नहीं हो. इसके साथ ही अदालत ने कहा है कि इस संबंध में पंच और सरपंचों को जागरुक किया जाए कि यदि वे बाल विवाह रोकने में विफल रहेंगे तो उन्हें इसके लिए जिम्मेदार माना जाएगा. अदालत ने रजिस्ट्रार, न्यायिक को कहा है कि वह आदेश की कॉपी मुख्य सचिव सहित सभी जिला मजिस्ट्रेट को भेजे, ताकि बाल विवाह रोकने के लिए इसे पंच-सरपंच सहित अन्य अधिकारियों को भेजा जा सके. वहीं अदालत ने मामले में State government को जवाब पेश करने को कहा है. जस्टिस पंकज भंडारी और जस्टिस शुभा मेहता की खंडपीठ ने यह आदेश बचपन बचाओ आंदोलन व अन्य की जनहित याचिका पर दिए.

  संदेशखाली के भाजपा नेता गंगाधर के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 की रिपोर्ट के अनुसार पन्द्रह से 19 साल की लडकियों में से 3.7 फीसदी महिलाएं मां बनी चुकी हैं या गर्भवती हैं. बाल विवाह निषेध अधिनियम लागू होने के बावजूद भी प्रदेश में बाल विवाह हो रहे हैं. हालांकि अधिकारी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. अदालत ने कहा कि पंचायती राज नियम के तहत बाल विवाह रोकना सरपंच का कर्तव्य है.

  आरक्षण खत्म करने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता : राजनाथ सिंह

याचिका में कहा गया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे- 5 के अनुसार 20 से 24 साल की उम्र वाली महिलाओं में से 25.4 फीसदी की शादी 18 साल की उम्र से पहले हो जाती है. शहरी क्षेत्र में यह 15.1 फीसदी है, जबकि ग्रामीण इलाकों में यह 28.3 फीसदी है. ऐसे में बाल विवाह निषेध अधिकारी से उनके क्षेत्र में हुए बाल विवाह व उसे रोकने के लिए किए गए प्रयासों की रिपोर्ट मांगनी चाहिए. इसके अलावा State government यह सुनिश्चित करे कि प्रदेश में बाल विवाह नहीं हो. याचिका में यह भी कहा गया कि पंच और सरपंचों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाए कि वे बाल विवाह नहीं होना सुनिश्चित करें. इसके जवाब में State government की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता बीएस छाबा ने कहा कि सरकार बाल विवाह रोकने के लिए प्रयास कर रही है. कोई भी व्यक्ति 1098 नंबर पर बाल शोषण व बाल विवाह की शिकायत कर सकता है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने इस संबंध में State government को निर्देश जारी किए हैं.

  18 साल से लंबित पट्टा सात दिन में देने के आदेश, नहीं देने पर डीएलबी निदेशक पेश होकर बताए कारण-हाईकोर्ट

(Udaipur Kiran) / पारीेक/ईश्वर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *