राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो लोग बेमौत मरते: मुख्यमंत्री

CM participates in election rally in Sarupeta

बरपेटा (असम), 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) . Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि कोविड-19 (Covid-19) के समय यदि Narendra Modi की जगह प्रधानमंत्री राहुल गांधी होते तो लोग बेमौत मरे होते. लोगों को वैक्सीन और दवाइयां कहां से मिलती. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम 60 वर्षों से अधिक आयु के अधिकांश लोगों को खो दिए होते. Chief Minister आज बरपेटा Lok Sabha सीट से एनडीए समर्थित असम गण परिषद के उम्मीदवार फणि भूषण चौधरी के समर्थन में सरुपेटा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे.

  गर्मी की वजह से तीन छात्रा हुई बेहोश

Chief Minister ने अपील की कि बरपेटा और धुबड़ी सीट पर लोग कमल निशान के बदले हाथी के निशान पर बटन दबाएं. जबकि, कोकराझाड़ सीट पर कमल के बदले ट्रैक्टर के निशान पर बटन दबाएं. इससे Prime Minister Narendra Modi बनेंगे. Chief Minister ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi तीसरी बार 400 से अधिक सीटों के साथ देश का प्रधानमंत्री बनकर जहां देश में चल रही विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को चालू रखेंगे, वहीं सारे अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए Chief Minister ने कहा कि उन्होंने बरपेटा और कोकराझाड़ Lok Sabha क्षेत्र में Monday कई चुनावी रैलियां संबोधित की. दो मई को Chief Minister धुबड़ी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

  मेरापानी में पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार

इससे पूर्व Chief Minister ने आज Guwahati में अमित शाह के रोड शो को लेकर आम जनता से अपील की थी कि रोड शो में बुजुर्ग लोग शामिल नहीं हों तथा महिलाएं छोटे बच्चों को साथ लेकर रोड शो में भाग नहीं लें. Chief Minister ने कहा कि अमित शाह के रोड शो का आयोजन जीएस रोड में किया जाना था, लेकिन लोगों को असुविधा नहीं हो इसलिए जीएस रोड के बदले साइकिल फैक्ट्री से लाल गणेश तक रोड शो का आयोजन किया जा रहा है. Chief Minister ने कहा कि लाखों की संख्या में इसमें लोग भाग लेंगे.

  कछार में 128 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *