उदयपुर में 71 लाख रुपए के साथ हवाला कारोबारी गिरफ्तार

Udaipur : Udaipur की धानमंडी थाना Police और जिला स्पेशल टीम ने Friday को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हवाला कारोबारी को 71 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ईश्वर भाई बताया जा रहा है. वह Gujarat से Udaipur में यह कैश लेकर पहुंचा था.

Police को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के देहलीगेट स्थित पत्तल दोने की दुकान के ऊपर कोई हवाला कारोबारी है जिसके पास लाखों रुपए का कैश है. सूचना के आधार पर Police ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाशी ली तो उसके पास कैश से भरा एक बैग मिला. Police ने कैश की गिनती करवाई तो यह रकम कुल 71 लाख 66 हजार 50 रुपए होना पता लगा. इस नकदी के बारे में ईश्वर भाई के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले.

ऐसे में Police ने नकदी जब्त करते हुए फिलहाल आरोपी को डिटेन कर लिया है. जिसे धानमंडी थाने ले जाया गया है. आरोपी ईश्वर भाई से ​Police नकदी को लेकर पूछताछ में जुटी है कि यह पैसा कहां से आया और किस काम के लिए उपयोग लिया जाना था.

आरोपी से पूछताछ जारी

Police ने आरोपी ईश्वर भाई से नकदी के स्रोत और उपयोग के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है. Police का कहना है कि आरोपी हवाला कारोबारी है और वह यह पैसा Gujarat से Udaipur किसी अन्य व्यक्ति को देने के लिए लेकर आया था. Police मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *