प्रियंका खुद भ्रष्टाचार की स्टेक होल्डर, बीकानेर में किसानों की जमीनें हड़पने का चल रहा केस- पूनावाला

शहजाद पूनावाला.

jaipur, 20 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अपने सियासी पर्यटन पर Rajasthan आई थी और यह कोई नई बात नहीं है. अपने परिवार सहित रणथंभौर तो वे अक्सर आती रहती हैं बस उन्हें दुष्कर्म पीड़ित महिलाएं और Gangrape की शिकार नाबालिग नजर नहीं आती. आज भी प्रियंका गांधी बिना तथ्यों के डिजाइन बॉक्स द्वारा पकड़ाई पर्ची को पढ़कर अपना भाषण पूरा करके चली गई. अच्छा होता प्रियंका गांधी प्रदेश की महिलाओं, युवाओं और किसानों की भी सुध लेती. Rajasthan में साढ़े चार साल लूट, झूठ और फूट की सरकार चली है जिसपर प्रियंका गांधी एक शब्द नहीं बोलती. Rajasthan में तो प्रियंका गांधी खुद भ्रष्टाचार की स्टेक होल्डर हैं, उनके परिवार ने Bikanerमें किसानों की जमीनें हड़पने का काम किया जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज से साढ़े तीन साल पहले प्रियंका गांधी ने Uttar Pradesh में एक नारा दिया था ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’. इस नारे के लिए जो पोस्टर गर्ल बनाई गई थी उस लड़की ने भी पीड़ित होकर कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया. आज Rajasthan में महिलाएं कैंपेन चला रही हैं और प्रियंका गांधी से सवाल कर रही हैं कि आपने Uttar Pradesh में नारा दिया था लेकिन, क्या Rajasthan में भी ‘लड़की हूं, बच सकती हूं’ का नारा चलेगा. आज प्रियंका गांधी दौसा में आई थी, जहां एक दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ Gangrape हुआ और उसका वीड़ियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. दुष्कर्म के मुख्य आरोपित कांग्रेस के विधायक जौहरीलाल मीणा के पुत्र के खिलाफ Police ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद जब पोक्सो कोर्ट और Supreme court ने संज्ञान लेकर कार्रवाई के आदेश दिए, तब जाकर आरोपितों की गिरफ्तारी हो पाई. भाजपा की सोच है बेटी बचाओ और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की सोच है ‘बलात्कारी बचाओ’.

  शिक्षा मंत्री दुष्कर्म के मामले को लेकर सख्त, आरोपी के खिलाफ दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश

पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस में महिला सुरक्षा की बात करें तो इनकी विधायक दिव्या मदेरणा कहती है कि मैं खुद सुरक्षित नहीं हूं और दिव्या मदेरणा अपनी ही पार्टी के मंत्री महेश जोशी के बलात्कारी पुत्र को बचाने का आरोप लगाती हैं. इसके बाद कांग्रेस के मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ लाल डायरी का मुद्दा उठाते हैं तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाता है. इन सभी मामलों में प्रियंका गांधी ने एक शब्द नहीं बोला, और Uttar Pradesh में जाकर महिला सुरक्षा की बात करती हैं. शर्म की बात है कि जिस प्रदेश में महिला सुरक्षा की इतनी बदतर स्थिति हो वहां के Chief Minister विधानसभा में बयान देते हैं कि दुष्कर्म के मामले फर्जी होते हैं. वहीं कांग्रेस के मंत्री kota के कलमाड़ी शांति धारीवाल दुष्कर्म के मामलों में शर्मनाक बयान देते हैं और कहते हैं कि Rajasthan मर्दों का प्रदेश है.

  कोरोना काल में सेवानिवृत विश्वविद्यालय कर्मचारियों में महंगाई भत्ता रोके जाने से आक्रोश

राष्ट्रीय प्रवक्ता पूनावाला ने कहा कि Rajasthan में 22 प्रतिशत दुष्कर्म के मामले हो रहे हैं और आज देश के सबसे असुरक्षित 10 जिलों में से 8 जिले Rajasthan से हैं आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Rajasthan में महिला सुरक्षा के क्या हाल हैं. अच्छा होता प्रियंका गांधी Rajasthan में आकर पीड़ित महिलाओं और उनके परिवारों का ढांढस बंधाती, लेकिन डिजाइन बॉक्स के बॉक्स से सुझाव आते हैं और प्रियंका अपना भाषण देकर जाती हैं. यह पता लगाना मुश्किल है कि कौनसी पार्टी एकजुट है. जनता ने बहुमत देकर कांग्रेस की सरकार बनाई लेकिन ये लोग स्थिरता नहीं रख पाए और पूरे पांच साल सरकार अस्थिर रही. अंदाजा लगा सकते हैं कि जब सोनिया गांधी के विश्वास का वकील भ्रष्टाचार के आरोपितों की पैरवी करने आता है तो इसका मतलब क्या है ?

  गोविंद देवजी मंदिर में धूमधाम से मना राधा वल्लभ लाल का विवाहोत्सव

पूनावाला ने कहा कि यह वहीं कांग्रेस पार्टी है जिसने हिमाचल में महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन देने का वादा किया था और 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद हिमाचल में 6 रुपये डीजल की रेट बढ़ा दी और Rajasthan में आज बिजली सबसे महंगी है. गहलोत कहते हैं कि Chief Minister पद मेरा पीछा नहीं छोड़ता. मैं कहूंगा कि जनता इस पद से ऐसा पीछा छुड़ाएगी कि कई सालों तक आपकी ये लूट, झूठ और फूट की सरकार नजर ही नहीं आएगी. मैं प्रियंका गांधी से कहूंगा कि वो लाल डायरी के कारनामों को उजागर करें और प्रदेश की जनता को बताए कि लाल डायरी में क्या छिपा हुआ है.

/रोहित