हिम्मतसिंह झाला पर रणधीर सिंह भीण्डर के नाम पर महिला तीर्थयात्री जुटाने का आरोप

Udaipur. जनता सेना ने भाजपा प्रभारी हिम्मतसिंह झाला द्वारा धार्मिक यात्रा में जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर का नाम लेकर महिलाओं को एकत्रित पर आपत्ति जताते हुए कानोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

जनता सेना संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने रिपोर्ट में बताया कि भाजपा के वल्लभनगर प्रभारी हिम्मत सिंह झाला द्वारा क्षेत्र की वरिष्ठ महिलाओं को यात्रा पर उज्जैन ले जा रहे हैं. कुछ समय पूर्व सूचना मिली थी कि किसी पंचायतों में सवारियां कम होती है तो झाला के कार्यकर्ता उनका यानी भीण्डर का नाम लेकर कहते हैं कि ये बसें उन्होंने भेजी है ताकि लोग उनके नाम से सहमति दे देंगे.

  कांग्रेस और आप पार्टी दोनों भ्रष्टाचारी, मिलकर चुनाव लड़ने का कर रहे हैं नाटक : मुख्यमंत्री

Saturday को जनता सेना पीथलपुरा के वॉट्सएप ग्रुप में एक वॉयस मैसेज पीथलपुरा निवासी लोभचन्द्र ने डाला एवं दूसरा मैसेज मोबाइल नंबर नारायणलाल ने डाला. पहले वाइस मैसेज में बताया गया कि कल शाम को बड़ा राजपुरा गांव से जनता सेना संरक्षक भीण्डर ने चारधाम यात्रा के लिए फ्री बस सेवा चालू की है, सभी गांववासियों से निवेदन हैं कि सभी यात्रा करने के लिए जावें, उज्जैन महाकाल के लिए. दूसरे वाइस मैसेज में आज शाम को दो बसें और लगेगी, जो बाकी रह गए हो वे शाम को आदेश्वर मन्दिर के सामने एकत्र हो जाएं, रणधीर सिंह भी खुद साथ में आएंगे.

  Reel बनाते समय 150 फीट ऊंचाई से गिरा युवक, मौत

हकीकत में जनता सेना और रणधीर सिंह भीण्डर द्वारा ऐसी कोई भी धार्मिक यात्रा नहीं निकाली जा रही है. ये भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनता सेना और संरक्षक रणधीर सिंह भीण्डर का नाम लेकर जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति सहित सोशल Media पर इस प्रकार से गलत मैसेज वायरल करने वालों पर कार्रवाई की मांग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Social Media Follow Buttons