गैस सिलेंडर से घर में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख

परेशान परिजन

नवादा,26 अप्रैल (Udaipur Kiran) .रसोई गैस के पाईप में रिसाव से Friday को घर में आग लग गई. घर में मौजूद लोग तो बाल-बाल बच गए, लेकिन सारा सामान जल गया. लाखों मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हादसा नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के छोटी पाली गांव में हुआ. ग्रामीणों और फायर बिग्रेड के कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

  जनता दरबार में दो मामलों का निष्पादित

बताया गया है कि पंकज रविदास पिता जगदीश रविदास के घर गैस सिलेंडर से खाना बनाया जा रहा था. तभी पाइप में लिकेज से आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे घर को अपनी आगोश में ले लिया. पहले तो घर में खाना बना रही महिलाएं ने खुद आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रही. तब ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई. जबतक ग्रामीण जमा हुए आग विकराल रूप ले चुका था. आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था. ग्रामीणों ने तत्काल हिसुआ थाना को फोन कर सूचित किया. तब फायर ब्रिग्रेड की वाहन और डायल 112 की Police मौके पर पहुंची. घंटों प्रयास के बाद आग पर कबू पाया जा सका.

  नवादा में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, पति ने की हत्या

जबतक आग पर काबू पाया जाता घर में रखे खाट, पलंग, कपड़ा, चावल, गेहूं आदि जल चुका था. इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार सदमे में हैं.

(Udaipur Kiran) /चंदा

Leave a Comment