आईएनडीआईए की सरकार बनी तो गरीब परिवार की एक महिला को देंगे एक लाख की राशि: राहुल गांधी

संबोधित करते राहुल गांधी
संबोधित करते राहुल गांधी

भागलपुर (बिहार), 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) . राज्य के भागलपुर के सैंडिंस कंपाउंड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Saturday को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के Lok Sabha चुनाव में भाजपा को 150 से अधिक सीटें नहीं मिलने वाली है. यह चुनाव संविधान को बचाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि देश के अरबपतियों का मोदी सरकार ने 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया. आईएनडीआईए की सरकार बनेगी तो जितना कर्ज पूंजीपतियों का माफ किया गया, उतना कर्ज किसानों का भी माफ किया जाएगा.

राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए शासन काल में किसानों का कर्ज माफ हुआ था लेकिन भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों का जितना कर्ज माफ किया उतनी राशि से कई बार किसानों का कर्ज माफ हो सकता है. उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए की सरकार बनने के बाद गरीब परिवार की एक महिला सदस्य के खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया जाएगा. हर महीने में 8,500 रुपये डाल दिए जाएंगे. इस राशि का उपयोग महिला को परिवार की आजीविका चलाने के लिए करना होगा.

  बिहार के किशनगज में सिलेंडर ब्लास्ट से एक परिवार के चार की मौत, तीन की हालत नाजुक

राहुल ने कहा कि महालक्ष्मी योजना के तहत सारे गरीब परिवारों की लिस्ट निकाली जाएगी और उस परिवार से एक महिला चुनी जाएगी. उसी महिला के Bank खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की अग्निवीर योजना को केंद्र में आईएनडीआईए की सरकार बनने के बाद खत्म कर देंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने हिन्दुस्तान को बेरोजगारी का केंद्र बना रखा है. देश के युवा हर दिन सात-आठ घंटे इंस्टाग्राम और फेसबुक में लगे रहते हैं. मोदी सरकार ने देश में बेरोजगारी फैला दी है. इसलिए इंडिया अलायंस ने सत्ता में आने के बाद हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर के लिए पहली नौकरी पक्की करने की योजना बनाई है.

  प्रधानमंत्री मोदी की आज झारखंड के चाईबासा में जनसभा, रांची में करेंगे रोड शो

राहुल ने कहा कि इस योजना के तहत हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को अप्रेंटिस ट्रेनिंग का अधिकार दिया जाएगा. जैसे Central Governmentने मनरेगा का अधिकार दिया उसी तरह से अब हर ग्रेजुएट को पहली नौकरी का अधिकार देगी. इसके तहत निजी, पीएसयू और सरकारी क्षेत्र में युवाओं को नौकरी मिलेगी और एक साल अच्छा काम करने वाले युवाओं को परमानेंट जॉब मिलेगी. इस योजना से देश में प्रशिक्षित युवाओं की फौज खड़ी होगी.

राहुल गांधी ने यह भी भरोसा दिलाया कि आईएनडीआईए की सरकार बनते ही पांच अलग-अलग तरीके के जीएसटी को खत्म कर एक टैक्स की व्यवस्था लागू की जाएगी. उन्होंने कहा कि कम से कम टैक्स की व्यवस्था की जाएगा. इसके अलावा मनरेगा, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में बढ़ोतरी के साथ ही न्यूनतम मजदूरी की दर भी बढ़ोतरी की जाएगी. Bihar इस बार अच्छे परिणाम आईएनडीआईए के पक्ष में देने का काम करेगा. साथ ही कहा कि बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, Bihar में निवेश का मुद्दा सबसे बड़ा है. Bihar में कारखाने लगने चाहिए.

  सुप्रीम कोर्ट का एससीबीए में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू करने का आदेश

सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि Bihar में पलायन का मुद्दा है. Central Governmentबहाली नहीं निकाल रही है. सबसे ज्यादा बहाली सेना और Railwayमें निकलती थी, वह चौपट हो गया है. बीते 08-10 साल से Railwayमें कोई अच्छी बहाली नहीं निकली है. पहले चरण की 102 Lok Sabha सीटों में संपन्न चुनाव के साथ ही बीजेपी-एनडीए की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

सभा में मुकेश साहनी के अलावा भागलपुर के महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा, कटिहार के तारिक अनवर, पूर्णिया के बीमा भारती सहित डॉ चक्रपाणि हिमांशु, कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवेज जमाल, राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, प्रवीण सिंह कुशवाहा आदि मौजूद थे.

(Udaipur Kiran) / बिजय/चंदा/चंद्र प्रकाश

Leave a Comment