इंदौरः चार मुस्लिम परिवार के नौ लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

इंदौरः चार मुस्लिम परिवार के नौ लोगों ने अपनाया सनातन धर्म

इंदौर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) . शहर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के चार परिवार के नौ लोगों ने Saturday को घर वापसी कर सनातन धर्म को अपना लिया. इसमें तीन Indore और छह लोग मंदसौर के रहने वाले हैं. सनातन धर्म अपनाने के बाद सभी को नए नाम दिए गए.

सांझा संस्कृति मंच के अध्यक्ष सेम पावरी ने बताया कि इन चार मुस्लिम परिवार के नौ लोग करीब पिछले चार माह से मेरे संपर्क में आए. उन्होंने घर वापसी की इच्छा जताई. उनका कहना था कि पिछले 8-10 वर्ष से हम सनातन धर्म का अध्ययन कर रहे हैं. उनके इस निर्णय का सम्मान कर उनकी घर वापसी कराई गई.

  जबलपुर: मंझगवां इलाके में बारातियों से भरी बस पलटी, 20 से ज्यादा घायल

पावरी ने बताया कि खजराना में Saturday को आयोजित शुद्धि यज्ञ में उन्हें पहले स्नान कराकर नवीन वस्त्र प्रदान किया गया. इसके बाद पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ गोमूत्र-गंगाजल का सेवन कराया. शुद्धिकरण के बाद सभी को नए नाम दिए गए. इसके बाद सभी ने खजराना गणेश मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन किया.

  नर्मदापुरमः गेहूं खरीदी घोटाला मामले में भाजपा नेता समेत 10 को हुई 7-7 साल की सजा

उन्होंने बताया कि Indore के हैदर को हरिनारायण, इमरान को आशीष और गफ्फार को गोविंद नाम दिया गया. इसके अलावा परवीन बी को पल्लवी, इरफान को ईश्वर, तमन्ना को तन्नू, शेरू को ओमप्रकाश, रुक्कया बी रुक्मणी नाम दिया.

सेम पावरी ने कहा कि भारत भूमि पर रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति सनातनी है. आताताइयों के दबाव में वर्षों पहले मुस्लिम और ईसाई बने हैं अब फिर से सनातन संस्कृति से आस्था और विश्वास जुड़ रहे हैं.

  सीहोरः हवन पूजन के साथ मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद Indore उज्जैन संभाग के प्रांत प्रचारक खगेंद्र भार्गव, संगठन मंत्री अभिषेक उदेनिया, मालवा प्रांत के विधि प्रमुख अनिल नायडू, बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर, जिला संयोजक लक्की रघुवंशी आदि मौजूद थे.

(Udaipur Kiran)

Leave a Comment