मप्रः तेज हवा के साथ कई जिलों में हुई बारिश, बुरहानपुर-बैतूल में ओले भी गिरे

मप्र के कई जिलों में हुई तेज बारिश, बुरहानपुर-बैतूल में ओले भी गिरे

– खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

Bhopal , 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां Saturday को खंडवा, Chhindwara समेत कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. बैतूल और Burhanpur में आंधी-बारिश के साथ ओले भी गिरे. वहीं, खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मौसम विभाग ने Sunday को भी नर्मदापुरम, Jabalpurसंभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विज्ञान केन्द्र Bhopal से मिली जानकारी के अनुसार, वातावरण से नमी कम होने के कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में आंशिक बादल बने हुए हैं. Sunday को नर्मदापुरम एवं Jabalpurसंभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. शेष क्षेत्रों में आंशिक बादल बने रह सकते हैं. इससे वातावरण में उमस बरकरार रहने के आसार हैं. उधर, अब वातावरण से नमी कम होने के कारण Sunday से अधिकतर जिलों में तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगेगी. Saturday को प्रदेश में सबसे अधिक 42 डिग्री सेल्सियस तापमान सीधी में रिकार्ड किया गया.

  पेंच नेशनल पार्क में दिखा दुर्लभ ब्लेक पैंथर, पर्यटक ने कैमरे में कैद किया रोमांचित करने वाला नजारा

Saturday को बैतूल और Chhindwara जिले के कई इलाकों में Saturday को आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई. वहीं, खंडवा और Burhanpur जिलों में दोपहर तक तेज धूप रहने के बाद शाम को अचानक मौसम बदला और तेज बारिश शुरू हो गई. खंडवा शहर करीब 10 मिनट तक झमाझम पानी बरसा. वहीं पंधाना, खालवा, खंडवा के ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ देर की तेज वर्षा भी देखने को मिली. पंधाना रोड पर सईय्दयपुर खैगांव के पास सड़क पर शाम करीब सात बजे अचानक बिजली गिरने से दो बाइक सवार चपेट में आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. लोगों ने सूचना Police और 108 को दी. 108 के माध्यम से उनहें जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

  जबलपुर : हार्डवेयर की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है. उसके साथ एक द्रोणिका भी संबद्ध है. इसके प्रभाव से उत्तरी Haryana पर एक प्रेरित चक्रवात बना है. मराठवाड़ा से लेकर Tamil Nadu तक एक द्रोणिका बनी हुई है. दक्षिणी Chhattisgarh पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है.

  मप्र: सलकनपुर हादसे में सातवीं मौत, 6 महीने के बच्चे ने भी ईलाज के दौरान तोड़ा दम, एक साथ उठीं 6 अर्थियां

वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है. Sunday को भी नर्मदापुरम, Jabalpurसंभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है. शेष जिलों में आंशिक बादल बने रहेंगे. इस वजह से उमस महसूस होगी. उधर अब धीरे-धीरे नमी कम होने लगी है, जिसके चलते Sunday से प्रदेश में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.

(Udaipur Kiran)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *